पंचायत चुनाव : मुखिया व सरपंच दोनों पदों पर एक समान आरक्षण व्यवस्था – जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के आरक्षित सीट में नहीं है एकरूपता- पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर 10 जनवरी तक बीडीओ को सौंपनी है रिपोर्ट संवाददाताभागलपुर : मई-जून में होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए नये सिरे से पचास प्रतिशत पंचायत सीटों को आरक्षित किये जाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इस बार जातिगत जनसंख्या के आधार पर जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच पदों को आरक्षित किया जा रहा है. पंचायत सीटों को आरक्षित किये जाने के क्रम में जो एक नयी बात सामने आयी है, वह यह है कि जिस मुखिया सीट को जिस श्रेणी में आरक्षित किया जा रहा है, उसी आरक्षित श्रेणी में सरपंच पद भी शामिल किया गया है. इसके अलावा मुखिया के लिए जो सीटें सामान्य कोटि में रखी गयी है, उस सीट को सरपंच के लिए भी सामान्य सीट ही घोषित की गयी है. 10 जनवरी तक सौंपेंगे मतदान केंद्रों की रिपोर्ट पंचायत चुनाव में हर वार्ड में मतदान केंद्र बनाये जाते हैं. हर वार्ड में मतदान केंद्र की मौजूदा स्थिति क्या है, उसका भौतिक सत्यापन के लिए डीएम आदेश तितरमारे ने जिले के सभी बीडीओ को 10 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट देने काे कहा है. डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि रिपोर्ट में यह भी बतायें कि अगर पहले मतदान केंद्र जर्जर अवस्था में है तो, उस भवन के आसपास जो भी सरकारी भवन है, उसकी भी जानकारी दें, जिससे कि वैकल्पिक स्थिति में उस भवन में मतदान केंद्र बनाया जा सके. पिछले पंचायत चुनाव में जिले में 3120 मतदान केंद्रों का निर्माण किया गया था. इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि जिस मतदान केंद्र पर 1000 से ज्यादा मतदाता हो, उस मतदान केंद्र के बगल में एक अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया जाये. इस दृष्टिकोण से देखा जाये तो इस बार पंचायत चुनाव में 3500 से ऊपर मतदान केंद्र व सहायक मतदान केंद्र बनाये जाने की संभावना है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव : मुखिया व सरपंच दोनों पदों पर एक समान आरक्षण व्यवस्था
पंचायत चुनाव : मुखिया व सरपंच दोनों पदों पर एक समान आरक्षण व्यवस्था – जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के आरक्षित सीट में नहीं है एकरूपता- पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर 10 जनवरी तक बीडीओ को सौंपनी है रिपोर्ट संवाददाताभागलपुर : मई-जून में होनेवाले पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement