नाबालिग ने दर्ज कराया कोर्ट में बयानप्रथम एसीजेएम के सामने पीड़िता की दर्ज हुई आपबीती मुंगेर की नाबालिग को पटना में देह व्यापार में धकेलने के प्रयास का मामलावरीय संवाददाता, भागलपुरप्रथम एसीजेएम की कोर्ट में सोमवार को मुंगेर की नाबालिग ने 31 दिसंबर से गायब होने के बाद वहां से भागने की आपबीती दर्ज करायी. पीड़िता ने अगवा करने से लेकर जबरन सेक्स रैकेट में धकेले जाने का सनसनीखेज खुलासा किया. उसने सेक्स रैकेट में महिला की भी भूमिका का जिक्र किया, जो भोली-भाली लड़की को अधिक पैसे कमाने का लालच दे कर देह व्यापार के धंधे में धकेलती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ टेंपो पर सवार हो रही थी, तभी दो लड़की मोनी व सकुन ने उसे जबरन बोलेरो में बैठा दिया. इसके बाद वहां पर अुर्जन पासवान आ गया. बोलेरो में पहले से पांच-छह की संख्या में महिला व लड़की मौजूद थी. बोलेरो से उन्हें पटना ले जाकर एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया. दो दिनों तक बंद कमरे में ही खाना आ रहा था. इसके बाद तीसरे दिन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की गयी, जिससे वह किसी तरह से जान बचा कर भाग निकली. वह किसी बहाने से होटल से बाहर आयी और फरक्का एक्सप्रेस से भागलपुर आने लगी. ट्रेन में अकबरनगर स्टेशन तक अर्जुन पासवान ने पीछा किया. सुलतानगंज स्टेशन पर उतरकर पीड़ि ने एक सत्संग के भगत का सहारा लिया और अपने परिजन को सूचना दी. इसके बाद अर्जुन पासवान वहां से भाग खड़ा हुआ.
नाबालिग ने दर्ज कराया कोर्ट में बयान
नाबालिग ने दर्ज कराया कोर्ट में बयानप्रथम एसीजेएम के सामने पीड़िता की दर्ज हुई आपबीती मुंगेर की नाबालिग को पटना में देह व्यापार में धकेलने के प्रयास का मामलावरीय संवाददाता, भागलपुरप्रथम एसीजेएम की कोर्ट में सोमवार को मुंगेर की नाबालिग ने 31 दिसंबर से गायब होने के बाद वहां से भागने की आपबीती दर्ज करायी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement