14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान हित में संघर्ष को हमेशा रहें तैयार

किसानसभा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न सात प्रस्ताव पारित पीरपैंती : मध्य विद्यालय शाहाबाद, फौजदारी में आयोजित किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन सीपीआइ के वरीय नेता सह पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम […]

किसानसभा का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न सात प्रस्ताव पारित

पीरपैंती : मध्य विद्यालय शाहाबाद, फौजदारी में आयोजित किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया. दूसरे दिन सीपीआइ के वरीय नेता सह पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एबी बर्धन के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम के संचालन के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में भोला यादव, रामशरण यादव व हरिमोहन मंडल शामिल थे. इस अवसर पर उपस्थित कैडरों को पार्टी के सिद्धांत, किसान हित तथा किसानों की आर्थिक विपन्नता दूर करने के लिए संघर्ष करने के लिये सदैव तैयार रहने का आह्वान किया गया. मौके पर जिला किसान सभा के 35 सदस्यीय परिषद का गठन किया गया.
इसमें भोला यादव, निरंजन चौधरी, तुंगनाथ तिवारी, अशोक यादव, सुबोध यादव, मुन्ना खां, राजेंद्र यादव, हंसराज मंडल, सुप्तमा सिंह आदि शामिल हैं. पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित राज्य सचिव अशोक सिंह ने सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन के समापन से पूर्व सात सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें किसानों के उत्पाद का समर्थन मूल्य लाभकारी बनाने,
60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को तीन हजार रुपेय पेंशन देने, किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई व बिजली की व्यवस्था करने, किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों को ब्याजरहित ऋण देने, सदस्य संख्या में वृद्धि करने की बातें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें