रेलवे स्टेशन : पठानकोट में आतंकी हमला से भागलपुर में हाइ अलर्ट संवाददाता, भागलपुर पठानकोट में आतंकी हमला को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. रविवार शाम से ही भागलपुर जंक्शन से होेकर गुजरने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच की गयी. जांच का सिलसिला अगले कई दिनों तक चलेगा. ट्रेनों में गश्त बढ़ा दी गयी है. विशेष सर्तकता बरती गयी. आला अधिकारियों का भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश मिला. निर्देश के आलोक में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामान की जांच की गयी. स्टेशन प्रवेश द्वार पर बिना जांच के यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति नहीं मिली. प्लेटफॉर्म एक से लेकर छह तक की विशेष निगरानी की गयी. संदिग्धों पर नजर रखा जा रहा है. इस दौरान रेल पुलिस ने महिला बोगी से 10 पुरुषों का पकड़ा व उससे जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ के अनुसार रेलवे की सुरक्षा को लेकर जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पोर्टिको में लगायी गश्त, संदिग्धों में हड़कंप देर रात रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पोर्टिको में गश्त लगायी. इस दौरान ऑटो स्टैंड, मोटर साइकिल स्टैंड से लेकर दुकान पर खड़े लोगों की जांच की गयी. रेलवे पुलिस की गश्त से संदिग्धों में हडकंप मचा रहा. गणतंत्र दिवस तक चलेगा विशेष सतर्कता अभियानभागलपुर रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस तक विशेष सतर्कता अभियान चलेगा. रेलवे पुलिस विशेष चौकसी बरतेगी, जांच अभियान चलेगा. रेलवे पुलिस ने बताया कि हर साल 25 दिसंबर के बाद गणतंत्र दिवस तक यह अभियान चलता है.
BREAKING NEWS
रेलवे स्टेशन : पठानकोट में आतंकी हमला से भागलपुर में हाइ अलर्ट
रेलवे स्टेशन : पठानकोट में आतंकी हमला से भागलपुर में हाइ अलर्ट संवाददाता, भागलपुर पठानकोट में आतंकी हमला को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन को हाइ अलर्ट कर दिया गया है. रविवार शाम से ही भागलपुर जंक्शन से होेकर गुजरने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच की गयी. जांच का सिलसिला अगले कई दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement