विधायक ने पैन इंडिया की कार्यशैली पर उठाया सवालकहा, बरारी वाटर वर्क्स के तालाब का गंदा है पानी, लिकेज के कारण पानी भी हो रहा बरबाद संवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को पैन इंडिया के पदाधिकारियों के समक्ष बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी तालाब में बहुत ही कम पानी है और तालाब बहुत गंदा है. इसके बाद इंटेक वेल का निरीक्षण किया. इंटेक वेल में भी भी बहुत कम पानी आ रहा था. कुछ ही मजदूर चैनल काटने का कार्य कर रहा था, जो कार्य के लिए कम था. मजदूर अधिक लगा कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया. पैन इंडिया के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जैसे भी हो, इंटेक वेल में समुचित पानी आने की व्यवस्था की जाये, ताकि जलापूर्ति कार्य बाधित न हो. सभी तालाब को भर कर रखना एवं सभी तालाब की नियमित सफाई सुनिश्चित किया जाये. पूर्व के भांति ससमय जलापूर्ति करना सुनिश्चित किया जाये. नियमित रूप से जलापूर्ति जल की जांच की जाये. वाटर वर्क्स परिसर का सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ किया जाये, ताकि जानमाल की सुरक्षा हो सके. शहर में विभिन्न जगहों पर पाइप लिकेज होने के कारण काफी पानी की बरबादी हो रही है, जिसका अविलंब मरम्मत किया जाये. नगर विधायक अजीत शर्मा के साथ डा मृत्युंजय सिंह गंगा, डा अभय आनंद, पंकज सिंह, डा जय शंकर ठाकुर, मो सोईन अंसारी आदि थे.
विधायक ने पैन इंडिया की कार्यशैली पर उठाया सवाल
विधायक ने पैन इंडिया की कार्यशैली पर उठाया सवालकहा, बरारी वाटर वर्क्स के तालाब का गंदा है पानी, लिकेज के कारण पानी भी हो रहा बरबाद संवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा ने रविवार को पैन इंडिया के पदाधिकारियों के समक्ष बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी तालाब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement