10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह तक शहर के लोग कर सकेंगे मस्ती

भागलपुर: भव्य तरीके से फन वर्ल्ड फेयर का शुभारंभ बुधवार को लाजपत पार्क मैदान में कर दिया गया. मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व नगर आयुक्त तारणी दास ने फीता काट कर फन वर्ल्ड फेयर का उद्घाटन किया. इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, समेत विभिन्न वार्ड के पार्षदों संतोष कुमार, दीपक […]

भागलपुर: भव्य तरीके से फन वर्ल्ड फेयर का शुभारंभ बुधवार को लाजपत पार्क मैदान में कर दिया गया. मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व नगर आयुक्त तारणी दास ने फीता काट कर फन वर्ल्ड फेयर का उद्घाटन किया.

इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, समेत विभिन्न वार्ड के पार्षदों संतोष कुमार, दीपक साह, शाहिद खान, रिजवाना खातून आदि ने ब्रेक डांस व मिनी ट्रेन पर बैठ कर मेला का लुत्फ उठाया.

मेला की लाइटिंग सजावट देखते ही बन रही थी. मेला के प्रबंधक बबलू झा ने बताया कि यह मेला दो माह के लिए लगाया गया, जो शहर व आसपास के लोगों को भरपूर मौज-मस्ती में कोई कमी नहीं महसूस होने देगा. उन्होंने बताया कि यहां पर छोटे-बड़े 15 झूला जैसे ब्रेक डांस 30 रुपये, ड्रेगन 30 रुपये, ऑक्टोपस 30, फ्रॉग 30, थ्री इन वन 20, चांद तारा 30, ज्वाइंट व्हील 20, तोड़ा-तोड़ा 30, मिनी ट्वाइज ट्रेन 20, मौत का कुआं 30 रुपये आदि है. इस मेले का प्रवेश शुल्क 10 रुपये रखा गया है. यहां पर खिलौने, कपड़े, बरतन, फूड जोन चाट-पकौड़े, भेल-पूरी आदि के भी ढेर सारे स्टॉल लगाये गये हैं. फेयर संचालक शेख तमन्ना हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें