भागलपुर : नववर्ष का जश्न मनाने के लिए गुरुवार को ही अधिकतर तैयारी कर ली गयी थी. देर शाम आठ बजे तक लोग सारे कामधाम छोड़ बस एक ही धुन में रम जाना चाह रहे थे और वह था एक-दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कहने के समय का इंतजार. घड़ी की सूई जैसे ही 12 पर पहुंची, चौक-चौराहा जश्न के माहौल में डूब-सा गया.
पटाखे फूटने लगे, गुब्बारे छूटने लगे, कुछ बच्चे फूलझड़ियां हाथ में लिये नाचने लगे. स्टेशन चौक पर काफी देर तक लोगों की निगाहें आसमान की तरफ टिकी रही. यहां पल-पल रंग-बिरंगे आसमानी लाइट पटाखे छूट रहे थे. आदमपुर चौक,
बूढ़ानाथ चौक, तिलकामांझी चौक, बरारी, नाथनगर, चंपानगर आदि स्थानों पर चौराहों पर जश्न का माहौल था. अलीगंज के स्पिनिंग मिल परिसर स्थित दुर्गा मंदिर व हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने घंटा बजा कर जयकारे लगाते हुए नये साल का स्वागत किया और पूरा साल देश में शांति कायम रखने की देवी-देवताओं से याचना की.