14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधा दूध अब दो रुपये महंगा

पटना/भागलपुर: कॉम्फेड ने सुधा के सभी दूध उत्पादों की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. इस वर्ष सुधा दूध की कीमत में यह दूसरी वृद्धि है. कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक हरजीत कौर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी […]

पटना/भागलपुर: कॉम्फेड ने सुधा के सभी दूध उत्पादों की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है. इस वर्ष सुधा दूध की कीमत में यह दूसरी वृद्धि है. कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक हरजीत कौर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है. इसके बावजूद दिल्ली की तुलना में बिहार में दूध की कीमत प्रति किलो चार रुपये कम है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि दूध के परिवहन, वितरण, सहित अन्य मद में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

दूध की कीमत बढ़ने के बाद किसानों को प्रति किलो दूध पर प्रोत्साहन के लिए दो रुपये दस पैसे दिये जायेंगे. राज्य में 15364 दूध उत्पादक समिति के साथ 8 लाख 14 हजार किसान जुड़े हैं. उन्हें दूध की उचित लागत मूल्य मिलनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार प्रति माह दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन के लिए 117 करोड़ रुपये दे रही है. इससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कॉम्फेड के माध्यम से प्रतिदिन 15 से 16 लाख लीटर दूध का संग्रहण किया जा रहा है. श्रीमती कौर ने कहा कि 23 नवंबर को दूग्ध उत्पादक संघों के साथ हुई बैठक में लिये गये निर्णय के बाद दूध की कीमतें बढ़ायी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें