वीडियो कांफ्रेंस : 14वें वित्त आयोग की राशि अब सीधे पंचायतों में ही जायेगी -पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जिला पदाधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाददाता, भागलपुरपंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने मंगलवार को जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि पंचायत स्तर पर श्रमबजट तैयार किया जा रहा है. 14वें वित्त आयोग की राशि अब सीधे पंचायतों में ही जायेगी. वित्तीय वर्ष 2016-17 का मनरेगा के तहत श्रमबजट व ग्राम पंचायत की विकास योजना तैयारी की जायेगी. सभी प्रखंड संसाधन टीम द्वारा प्रखंड प्लानिंग टीम तैयार की गयी है. जिला व प्रखंड संसाधन टीम को प्रशिक्षति किया जा चुका है. टीम में पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, कृषि सलाहकार, विकास मित्र आदि होते हैं. वीडियो कांफ्रेंस में प्रधान सचिव व सचिव ने 14वें वित्त की राशि से योजना लेने व राशि खर्च करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यालय स्तर से भी गाइड लाइन भेजा जायेगा. प्रधान सचिव ने कहा कि प्रखंड प्लानिंग टीम को चार से आठ जनवरी तक प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण देना सुनश्चिति किया जाये. वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को लागू करने के संंबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में भागलपुर जिले से डीएम आदेश तितरमारे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शहादत हुसैन, डीपीओ आइसीडीएस ब्रज बिहारी शर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. आज होगी जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक डीएम कार्यालय में बुधवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक होगी. डीएम ने सभी सरकारी कर्मचारियों की शिकायतों की सुनवाई करेंगे. सरकारी कर्मचारी के अलावा रिटायर कर्मचारी को भी अपनी शिकायत डीएम के समक्ष रखने का मौका मिल सकेगा.
वीडियो कांफ्रेंस : 14वें वत्ति आयोग की राशि अब सीधे पंचायतों में ही जायेगी
वीडियो कांफ्रेंस : 14वें वित्त आयोग की राशि अब सीधे पंचायतों में ही जायेगी -पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने जिला पदाधिकारियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग संवाददाता, भागलपुरपंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश व ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement