14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी एसपी ने इशाकचक थाने का किया निरीक्षण

सिटी एसपी ने इशाकचक थाने का किया निरीक्षण – 64 लंबित मामले का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश संवाददाता, भागलपुरसिटी एसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को इशाकचक थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सारे रिकार्ड की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. श्री कुमार ने बताया कि इशाकचक थानेदार ने अभी नया पदभार ग्रहण […]

सिटी एसपी ने इशाकचक थाने का किया निरीक्षण – 64 लंबित मामले का त्वरित निष्पादन करने का दिया निर्देश संवाददाता, भागलपुरसिटी एसपी अवकाश कुमार ने सोमवार को इशाकचक थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सारे रिकार्ड की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. श्री कुमार ने बताया कि इशाकचक थानेदार ने अभी नया पदभार ग्रहण किया है. बावजूद इसके वहां लंबित 64 मामले की त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया. इशाकचक थाना अंतर्गत झोपड़पट‍्टी में अपराधियों के छिपे रहने का मामला सामने आ रहा है. इसको लेकर वहां के अपराधियों का नया डोसियर तैयार करने का निर्देश दिया गया. यदि यहां के अपराधी दूसरे थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देते हैं, तो घटना वाले क्षेत्र को यहां के अपराधियाें का रिकार्ड उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. इशाकचक थाना क्षेत्र इन दिनों अपराधियों का शरण स्थली बनते जा रहा है. इसको लेकर भी विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया. यहां जो भी लोग किराये के मकान में रह रहे हैं. उनकी सूची बनाने और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है. साथ ही वारंटियों के कुर्की जब्ती मामले को तामिल कराने और क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की भी सख्त निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें