21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक मेला में बरसेंगे संस्कृति के रंग

सांस्कृतिक मेला में बरसेंगे संस्कृति के रंगभागलपुर. नये साल के आगाज में हर साल सैंडिंस कंपाउंड में लगने वाला सांस्कृतिक मेला में इस बार भारतीय लोक संस्कृति के रंग बरसेंगे. यहां पर लोगों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, तो चाट व फूड स्टाॅल लोगों के स्वाद की तलब बुझायेंगे. पश्चिमी […]

सांस्कृतिक मेला में बरसेंगे संस्कृति के रंगभागलपुर. नये साल के आगाज में हर साल सैंडिंस कंपाउंड में लगने वाला सांस्कृतिक मेला में इस बार भारतीय लोक संस्कृति के रंग बरसेंगे. यहां पर लोगों के मनोरंजन के लिए गीत-संगीत समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, तो चाट व फूड स्टाॅल लोगों के स्वाद की तलब बुझायेंगे. पश्चिमी अपसंस्कृति के खिलाफ शहर के आधा दर्जन से ज्यादा संगठनों ने कमर कसी है. इस मेले में शहर की संस्था परिधि, आलय, दिशा, कविता, हल्का-ए-अदब, लोक चेतना, सफाली युवा क्लब और गांधी शांति प्रतिष्ठान की सक्रिय भूमिका होगी. मेले में लोकसंस्कृति पर आधारित नाटक, कवि सम्मेलन सह मुशायरा व गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोेजित होंगे. बच्चों के लिए देश भक्ति गीत व खेलकूद प्रतियोगिता भी होगी. मेले में पोस्टर व चित्र प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इसके अलावा यहां पर स्वाद व मनोरंजन के वे सब साधन होंगे, जो एक मेले में होने चाहिये. मेला के संयोजक उदय कुमार बताते हैं कि मेले की शुरुआत वर्ष 1990 में शुरू की गयी थी. इसका उद्देश्य पश्चिमी संस्कृति की तरफ अंधाधुंध भाग रही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व जड़ों से जोड़ना है ताकि देश को सभ्य व जिम्मेदार नागरिक मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें