10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन खरीदारी कर काट रहे मोटा मुनाफा

ऑनलाइन खरीदारी कर काट रहे मोटा मुनाफासंवाददाता, भागलपुरदेश में आॅनलाइन इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों के ब्रांडेड गैजेट्स बेंचने क्या उतरी, भागलपुर के इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स का कारोबार करने वालों के लिए यह कंपनियां मोटी कमाई का जरिया बन गयी. जिस गैजेट्स को बेचने में दुकानदार को 100-200 रुपये मुनाफा मिलता था, वह मुनाफा आज की तारीख में 500-1000 […]

ऑनलाइन खरीदारी कर काट रहे मोटा मुनाफासंवाददाता, भागलपुरदेश में आॅनलाइन इलेक्ट्राॅनिक्स कंपनियों के ब्रांडेड गैजेट्स बेंचने क्या उतरी, भागलपुर के इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स का कारोबार करने वालों के लिए यह कंपनियां मोटी कमाई का जरिया बन गयी. जिस गैजेट्स को बेचने में दुकानदार को 100-200 रुपये मुनाफा मिलता था, वह मुनाफा आज की तारीख में 500-1000 रुपये में बदल गया. इनके इस स्ट्रेटजी से हर साल करोड़ों की चपत सेल्स डिपार्टमेंट को लग रही है. आज की तारीख में कोई भी मोबाइल कंपनियां बाजार में अपना उत्पाद लांच करती है, तो उसे सबसे पहले आॅनलाइन बेचती है, ताकि ग्राहकों की रूचि वह जान सके. चाइना की दिग्गज मोबाइल कंपनी श्याओमी, देश की बड़ी मोबाइल कंपनी में शुमार माइक्रोमैक्स, सैमसंग, एलजी, एप्पल, ब्लैकबेरी, एचटीसी जैसी दिग्गज कंपनियां भी आॅनलाइन और आॅफलाइन मोबाइल का कारोबार कर रही है. आॅनलाइन में बिकने से इन कंपनियों को ज्यादा फायदा होता है, तो सीधे ग्राहक के हाथों में पहुंचने के कारण यह आॅफलाइन की अपेक्षा करीब 20 से 25 फीसदी सस्ते होते हैं. मोबाइल के काराेबारी इसी का फायदा अपनी मोटी कमाई में इस्तेमाल के लिए करने लगे हैं. कारोबारी सूत्रों की माने तो मोबाइल कारोबार से जुड़े लोगों ने आॅनलाइन मोबाइल की खरीदारी के लिए 20 से 25 आइडी बना लिये हैं. इसी आइडी से मोबाइल आॅनलाइन बुक कराते हैं और दुकान से ग्राहकों को आॅनलाइन कीमत में 500 रुपये और लेकर बेच देते हैं. ग्राहक को भी आॅफलाइन कीमत की अपेक्षा ज्यादा सस्ता और माथापच्ची व मेहनत किये बिना मोबाइल आसानी से मिल जाता है, इसलिए वह भी आॅनलाइन कीमत में 500 रुपये और देकर खुशी-खुशी ले लेता है. मोबाइल पर लगता है पांच प्रतिशत सेल्स टैक्सआॅनलाइन मंगानेवाले दुकानदार पांच प्रतिशत कर चोरी करते हैं. मसलन 10 हजार रुपये के मोबाइल पर दुकानदार 250 रुपये की कर चोरी कर लेता है, जो उसकी जेब में ही जाता है. इस तरह से कमा रहें दुकानदार मोटा मुनाफामान लें आॅफलाइन कोई मोबाइल 12 हजार रुपये में मिल रहा है, तो यही मोबाइल आॅनलाइन खरीदारी करने पर 10 हजार रुपये में मिल जाता है. दुकानदार उस मोबाइल को 10,500 रुपये में बेचता है. इस तरह वह पांच सौ रुपये मुनाफा और 10 हजार रुपये का पांच सौ रुपये टैक्स कुल मिलाकर एक हजार रुपये की कमाई कर लेता है. बैंक ट्रांजेक्शन से खंगाली जायेगी कर चोरों की कुंडलीइस तरह के कर चोरों की शिनाख्त के लिए बैंक ट्रांजेक्शन और कोरियर कंपनियों से जानकारी ली जायेगी. दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सियाराम कुमार, डिप्टी कमिश्नर, सेल्स टैक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें