21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरे दिनों के संघर्ष को महासंघ ने किया याद

भागलपुर: दो दिवसीय बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के 9वें राज्य सम्मेलन का समापन सोमवार को हो गया. सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन गोप गुट महासंघ के राज्य कोषाध्यक्ष कांति कुमार सिंह ने किया. महासचिव श्याम लाल प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद ने अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन के जरिये दरभंगा सम्मेलन […]

भागलपुर: दो दिवसीय बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के 9वें राज्य सम्मेलन का समापन सोमवार को हो गया. सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन गोप गुट महासंघ के राज्य कोषाध्यक्ष कांति कुमार सिंह ने किया. महासचिव श्याम लाल प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष चंद्र किशोर प्रसाद ने अपना-अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. प्रतिवेदन के जरिये दरभंगा सम्मेलन के बाद नौ सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया.

साथ ही प्रतिवेदन के जरिये नौ मार्च 2010 को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री, नगर विकास मंत्री एवं आवास विभाग, पटना के समक्ष आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करने, पांच जनवरी 2011 को सभी निगमायुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन, सभी स्तर पर 22 से 25 नवंबर 2011 तक काला बिल्ला लगा कर काम करना, पिछले वर्ष छह अगस्त को नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम पर महापौर-निगमायुक्त तथा कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संलेख समर्पित करने और इस वर्ष 27 जनवरी को एक्टू राज्य कार्यालय परिसर पटना में वर्तमान परिस्थिति और निकाय कर्मियों की भूमिका पर कन्वेंशन समेत गुजरे दिनों के संघर्ष को याद किया. दोनों प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रतिनिधि सत्र में महासंघ के संविधान संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया. लंबित मांगों की पूर्ति के लिए नौ अप्रैल को सभी निगमायुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को मांग समर्पित करने एवं 21-22 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष दो दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया.

एक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा के पर्यवेक्षण में 35 सदस्यीय सामान्य परिषद, 17 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति तथा 11 सदस्यीय पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्मेलन द्वारा किया गया. इसमें आरएन ठाकुर को अध्यक्ष, श्यामलाल प्रसाद को महासचिव, शशिकांत मिश्र, विनय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर कुमार मोख्तार अहमद खां, मनोज कृष्ण सहाय, राजा राम एवं विनय कुमार बागी को राज्य सचिव, चंद्र किशोर प्रसाद को सचिव सह कोषाध्यक्ष चुना गया. अंत में अंतर राष्ट्रीय क्रांतिकारी गीत गाया गया. अध्यक्ष आरएन ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सम्मेलन की कार्यवाही समाप्ति की घोषणा की.

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला कमेटी की ओर से अध्यक्ष आरएन ठाकुर, महासचिव श्याम लाल प्रसाद, नागेंद्र झा, निरन हरि, विनिया देवी, रूनिया देवी, सहदेव हरि, मो इमाम खां, रूपनेश्वर हरि समेत 12 व्यक्तियों को चादर भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वागत सह तैयारी समिति के सचिव मनोज कृष्ण सहाय ने सम्मेलन में सभी कर्मचारियों द्वारा किये गये सहयोग करने एवं सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हार्दिक बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें