भागलपुर : शनिवार की सुबह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह थी. पारा रेकार्ड पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो हिमांक(फ्रिजिंग प्वाइंट) से महज एक डिग्री अधिक है. शनिवार को दिन में सूर्य की चमक बढ़ी लेकिन उनकी यह चमक दिन भर चले पछुआ हवा के कारण फीकी रही. अच्छी धूप निकलने के बावजूद दिन का पारा शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री तक गिर गया.
शनिवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो शुक्रवार(21.3 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले एक डिग्री कम है. इसी तरह शनिवार को न्यूनतम तापमान इस सीजन के रेकार्ड स्तर तक(5.0 डिग्री सेल्सियस) पहुंच गया जो शुक्रवार(6.0 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले भी एक डिग्री कम ही है. शनिवार को आर्द्रता 95 प्रतिशत और पूर्वाह्न तक तो हवा एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली लेकिन दोपहर के बाद दो किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग का कहना है कि इसी तरह अगले एक सप्ताह तक दिन में धूप होती रहेगी लेकिन दिन ढलने के बाद ठंड बढ़ेगी.