मंगलोर खेलने जायेगी विवि की बॉल बैडमिंटन टीम-विरोध-प्रदर्शन के बाद कुलपति व क्रीड़ा परिषद ने लिया निर्णयसंवाददाता, भागलपुरमंगलोर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की बॉल बैडमिंटन टीम को खेलने के लिए न भेजने का निर्णय शनिवार को हां में बदल गया. कुलपति के बाद क्रीड़ा परिषद की संस्तुति के बाद विश्वविद्यालय ने टीम को भेजने की तैयारी में जुट गया. टीएमबीयू के बालक-बालिकाओं की बाल बैडमिंटन की टीम सात दिसंबर को चुनी गयी थी. बालक-बालिकाओं की टीम में 10-10 खिलाड़ियों का चयन हुआ था. चयनित टीम को दो जनवरी से मंगलोर में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी बॉल बैडमिंटन के लिए जाना था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने टीम को न भेजने का निर्णय सुनाया, तो खिलाड़ियों ने पहले 23 दिसंबर को विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया. शुक्रवार को भी कुलपति आवास के गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो एके राय ने बताया कि कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे की अनुमति एवं क्रीड़ा परिषद की संस्तुति के बाद चयनित बाल बैडमिंटन टीम मंगलोर में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होने जायेगी. बालक-बालिकाओं की 20 सदस्यीय टीम को भेजने की तैयारी शुरू हो गयी है.
BREAKING NEWS
मंगलोर खेलने जायेगी विवि की बॉल बैडमिंटन टीम
मंगलोर खेलने जायेगी विवि की बॉल बैडमिंटन टीम-विरोध-प्रदर्शन के बाद कुलपति व क्रीड़ा परिषद ने लिया निर्णयसंवाददाता, भागलपुरमंगलोर में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की बॉल बैडमिंटन टीम को खेलने के लिए न भेजने का निर्णय शनिवार को हां में बदल गया. कुलपति के बाद क्रीड़ा परिषद की संस्तुति के बाद विश्वविद्यालय ने टीम को भेजने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement