पछुआ से बढ़ी कंपकंपी, पारा पहुंचा पांच डिग्री पर -शनिवार को थी इस मौसम की सबसे सर्द सुबह संवाददाता, भागलपुर शनिवार की सुबह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह थी. पारा रेकार्ड पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो हिमांक(फ्रिजिंग प्वाइंट) से महज एक डिग्री अधिक है. शनिवार को दिन में सूर्य की चमक बढ़ी लेकिन उनकी यह चमक दिन भर चले पछुआ हवा के कारण फीकी रही. अच्छी धूप निकलने के बावजूद दिन का पारा शुक्रवार के मुकाबले एक डिग्री तक गिर गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो शुक्रवार(21.3 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले एक डिग्री कम है. इसी तरह शनिवार को न्यूनतम तापमान इस सीजन के रेकार्ड स्तर तक(5.0 डिग्री सेल्सियस) पहुंच गया जो शुक्रवार(6.0 डिग्री सेल्सियस) के मुकाबले भी एक डिग्री कम ही है. शनिवार को आर्द्रता 95 प्रतिशत और पूर्वाह्न तक तो हवा एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली लेकिन दोपहर के बाद दो किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग का कहना है कि इसी तरह अगले एक सप्ताह तक दिन में धूप होती रहेगी लेकिन दिन ढलने के बाद ठंड बढ़ेगी. इससे पहले 17 दिसंबर को था न्यूनतम पारा 5.7 डिग्री सेल्सियसशनिवार से पहले सीजन की सबसे सर्द सुबह 17 दिसंबर को थी जब न्यूनतम का पारा 5.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इस दिन हवा की स्पीड एक किलोमीटर प्रति घंटा उत्तर-पूर्व होने के कारण लोगों को सर्दी ने ज्यादा नहीं सताया था. उस दिन अधिकतम तापमान भी 22.8 डिग्री सेल्सियस था जिससे लोगों को दिन में राहत मिली थी. रखें सावधानीलोगों की सेहत को यह सर्द मौसम मुसीबत में डाल सकता है. इस सीजन में दिन सामान्य और रात सर्द हो रही जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव ज्यादा हो रहा है जिससे उन लोगों के लिए यह सर्दी मुसीबत हो सकती है. तारीख अधिकतम न्यूनतम अंतर20 दिसंबर 22.4 5.5 16.921 दिसंबर 22.2 6.2 16.022 दिसंबर 23.0 6.0 17.023 दिसंबर 22.8 7.1 15.724 दिसंबर 22.0 9.0 13.025 दिसंबर 21.3 6.0 15.326 दिसंबर 20.3 5.0 15.3(अधिकतम-न्यूनतम तापमान और अंतर डिग्री सेल्सियस में है)
पछुआ से बढ़ी कंपकंपी, पारा पहुंचा पांच डग्रिी पर
पछुआ से बढ़ी कंपकंपी, पारा पहुंचा पांच डिग्री पर -शनिवार को थी इस मौसम की सबसे सर्द सुबह संवाददाता, भागलपुर शनिवार की सुबह इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह थी. पारा रेकार्ड पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो हिमांक(फ्रिजिंग प्वाइंट) से महज एक डिग्री अधिक है. शनिवार को दिन में सूर्य की चमक बढ़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement