10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय कम्युनस्टि पार्टी का 90वां स्थापना दिवस मना

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस मना- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस शनिवार को जिला कार्यालय में मनाया गया. सबसे पहले झंडोत्तोलन हुआ, उसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस मना- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90वां स्थापना दिवस शनिवार को जिला कार्यालय में मनाया गया. सबसे पहले झंडोत्तोलन हुआ, उसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पाजंलि अर्पित की गयी. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा कि पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1926 को कानपुर में हुई थी. उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना उस दौर में हुई थी, जब देश में महात्मा गांधी आजादी के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष में कम्युनिस्टों ने गौरवशाली भूमिका अदा की, जो देश भक्ति और मेहनतकश जनता के लिए नि:स्वार्थ सेवा से सराबोर था. समारोेह को संबोधित करते हुए सीपीआइ एमएल के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि पार्टी के नब्बे साल की मांग है कि देश में वामदलों की एकता बनाते हुए समाजवादी भारत के निर्माण में आगे बढ़े. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता महादेव मिश्र ने कहा कि पार्टी की स्थापना और आंदोलन में भागलपुर जिला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बिहार पार्टी की स्थापना में भागलपुर जिला के चार साथियों नागेश्वर सिंह, दयानंद झा, श्यामल किशोर झा और रासबिहारी ने हिस्सा लिया था. समारोह को सुधीर शर्मा ने भी संबोधित किया. झंडोतोलन महादेव मिश्र ने किया. समारोह में सुदामा प्रसाद सिंह, श्रीकांत शर्मा, चंद्रशेखर मंडल, संजीत सुमन, ब्रह्मदेव यादव, सहित पार्टी के अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें