अदालत परिसर के अंदर बंदी हाजत गृह के पास चंद पुलिसकर्मी होने के कारण उसके पीछे भी कोई पुलिसकर्मी नहीं जा सके. परिसर में बैठे अधिवक्ता व उसके कारिंदे ने कचहरी चौक तक कैदी का पीछा किया. इसके बावजूद कैदी त्रिमूर्ति चौक की तरफ भाग निकला. रोचक बात यह रही कि चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य जवान देखते रह गये.
Advertisement
हाजत में जा रहा कैदी फरार
भागलपुर: सन्हौला थाना में हत्या का आरोपित श्रीचक का बासुकी मंडल बुधवार की शाम 5.15 बजे अदालत परिसर के बंदी हाजत में जाने से पहले फरार हो गया. बंदी हाजत गृह में घुसने से पहले अन्य कैदियों के प्रवेश करने के दौरान वह पुलिसकर्मियों के सामने से भाग निकला. अदालत परिसर के अंदर बंदी हाजत […]
भागलपुर: सन्हौला थाना में हत्या का आरोपित श्रीचक का बासुकी मंडल बुधवार की शाम 5.15 बजे अदालत परिसर के बंदी हाजत में जाने से पहले फरार हो गया. बंदी हाजत गृह में घुसने से पहले अन्य कैदियों के प्रवेश करने के दौरान वह पुलिसकर्मियों के सामने से भाग निकला.
अदालत परिसर के अंदर बंदी हाजत गृह के पास चंद पुलिसकर्मी होने के कारण उसके पीछे भी कोई पुलिसकर्मी नहीं जा सके. परिसर में बैठे अधिवक्ता व उसके कारिंदे ने कचहरी चौक तक कैदी का पीछा किया. इसके बावजूद कैदी त्रिमूर्ति चौक की तरफ भाग निकला. रोचक बात यह रही कि चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सहित अन्य जवान देखते रह गये.
ऐसे हुई घटना : सन्हौला थाना के श्रीचक में निवास कुमार की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपित बासुकी मंडल की गिरफ्तारी हुई थी. बुधवार को एसीजेएम पंचम में केस की सुनवाई के लिए उसे जेल से कोर्ट लाया गया था. अदालत परिसर के बंदी हाजत गृह सेउसे कोर्ट में पेश किया गया और शाम करीब पांच बजे उसे अदालत परिसर से होते हुए बंदी हाजत गृह के प्रवेश द्वार पर लाया गया. इसी दौरान अन्य बंदी को प्रवेश कराया जा रहा था, तभी बासुकी मंडल धीरे-धीरे पुलिस वालों के घेरे से किनारे होने लगा. अंधेरा होने के कारण प्रवेश द्वार के पास तैनात पुलिसकर्मी बातचीत में व्यस्त थे. पुलिस को व्यस्त देख बासुकी मंडल वहां से खिसक गया. जब वह भागने लगा तो पुलिसवाले चिल्लाने लगे, लेकिन तब तक बासुक मंडल अदालत परिसर के गेट के बाहर हो गया. इस बीच वहां बैठे अधिवक्ता व उसके कारिंदे पीछे-पीछे दौड़े. वह कैदी का पीछा करते हुए कचहरी चौक तक आये. वहां खड़े एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ा भी, लेकिन वह चकमा देकर त्रिमूर्ति चौक की तरफ भाग खड़ा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement