भागलपुर: आइबीपीएस की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लिपिकों की भरती के लिए छह चरण में ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया गया है. पहले चरण की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें सेंट्रल बैंक के वरीय प्रबंधक एके झा शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने बताया कि शनिवार के अलावा एक दिसंबर, सात दिसंबर, आठ दिसंबर, 14 दिसंबर व 15 दिसंबर को भी दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा लेने की जिम्मेदारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को सौंपी गयी है, जो टाटा कंसल्टेंट की मदद से ली जायेगी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को ऑन लाइन परीक्षा में (दोनों पाली में) कुल 916 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है और छह चरणों में कुल 5496 परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे. परीक्षा नौ सेंटर पर आयोजित होगी. इसके लिए एसएम कॉलेज रोड स्थित स्पीड इंटरनेट कैफे, परबत्ती स्थित अभिषेक एनिमेशन, एमजी रोड स्थित डिजिटल प्रो, भोलानाथ पुल स्थित साईं टेक्नोलॉजी, घंटा घर स्थित एनइसी, भीखनुपर स्थित टीएस गुरुकुल, मशाकचक स्थित सिस्कोन कंप्यूटर, घूरन पीर बाबा चौक स्थित मैक्सवेल व एसएम कॉलेज रोड स्थित मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा की सफलता को लेकर बैंक अधिकारी शिल्पी सिंह, फिरोज अख्तर, दीपक कुमार, आरके दूबे, अनिल कुमार झा, लक्ष्मण रविदास, बीडी पांडेय, प्रियंका आरती, डीडी झा को वेन्यू बैंक ऑफिसर (वीबीओ) बनाये गये हैं. परीक्षा का समुचित संचालन के लिए मुङो असिस्टेंट चीफ बैंक ऑफिसर बनाया गया है. ऑनलाइन परीक्षा की सफलता को लेकर तमाम वीबीओ व टीसीएस के सहयोगियों के बीच बैठक भी की गयी और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है.