भागलपुर: देश मे आंतकी घटनाओं व रेलवे के कई स्टेशनों व हॉल्टों को उड़ाने के नक्सलियों के फरमान के बाद भी भागलपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के कड़े उपाय नहीं किये गये हैं.
हाल के दिनों में ट्रेन से हथियारों की एक बड़ी खेप को रेलवे ने पकड़ा था, जिसमें कई आधुनिक हथियार भी थे. भागलपुर रेलवे का पार्सल विभाग बिना कोई सर्च के ही भागलपुर से बाहर के राज्यों में सिर्फ नाप-तौल व भेजने वाले का नाम व बताये पते के आधार पर भेजता है. इन समानों को कभी भी मेटल डिटेक्टर से चेक नहीं किया जाता है.
हो सकता है कि पार्सल वाले समान में कहीं हथियार भेजे जा रहे हों. भागलपुर से सटा मुंगेर जिला हथियारों का गढ़ माना जाता है. वहां से हथियार कहीं रेल पार्सल द्वारा बाहर तो नहीं भेजा जा रहा है. इन पार्सल के सामान को विधिवत जांच नहीं होती है. पार्सल घर में सामान को चेक करने वाला स्कैनर भी नहीं है, जिससे समान को देखा जा सके. नियम के अनुसार सभी समानों को विधिवत देखने के बाद ही उसे स्वीकृति देनी चाहिए. भागलपुर रेलवे पार्सल घर में कई राज्यों से ट्रेन द्वारा सामान आते हैं, जिसमें कपड़ा, फल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान होते हैं.