एक करोड़ फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर पुत्र बरामदफोटो-1-बरामद स्कूली छात्र विपुलपूर्व विधान पार्षद गणेश भारती का रिश्तेदार है अपहृत छात्र विपुल कुमारमहनार/देसरी (वैशाली). एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मुजफ्फरपुर से अपहृत डीएवी छात्र 14 वर्षीय विपुल को पुलिस ने देसरी थाने के बरियारपुर गांव से बरामद कर लिया. विपुल भागलपुर के पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर राम विलास महतो का पुत्र और पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती का रिश्तेदार बताया गया है. महनार एसडीपीओ महेश प्रसाद यादव ने बताया कि मुजफ्फरपुर बैरिया थाने के बीबीगंज नंदपुरी मुहल्ला में रहनेवाले सातवीं कक्षा के छात्र विपुल को मंगलवार की सुबह ही अपहरण के बाद ले जाया जा रहा था. इसी बीच दिन के 11 बजे छात्र के परिजनों को फोन कर फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि विपुल दिन के करीब दो बजे अपहर्ताओं की गाड़ी से शौच के बहाने निकल भागा. उन्होंने बताया कि विपुल देसरी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के पास भाग कर नदी किनारे चला गया और आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस पहुंच कर उसे बरामद कर थाने ले आयी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान विपुल ने घटना के संबंध में बताया है कि मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर के मंटुन कुमार नामक व्यक्ति उसकी जमीन देखने के लिए पहुंचा था. वह अपनी मां रेखा देवी के साथ जमीन दिखलाने के लिए गया. मंटुन कुमार एक स्कूल खोलने के लिए वह जमीन किराये पर लेना चाहता था. विपुल के अनुसार उसकी मां जमीन का कागज घर पर भूल आयी थी, इसलिए उसने मां को कागज लाने के लिए घर भेज दिया. मां के जाते ही मंटुन कुमार ने विपुल को अपनी गाड़ी में बिठा लिया और वहां से निकल गया. इस दौरान विपुल ने पूछा कि आप मुझे कहां ले जा रहे हैं, तो वह पिस्तौल और गोली दिखा कर चुप करा दिया और वहां से लेकर भाग निकला. एक सूनसान जगह पर शौच का बहाना बना कर वह उसके चंगुल से भाग निकला. पुलिस ने बच्चे की बरामदगी की सूचना उसके परिजनों को दी, तो महनार पहुंचे विपुल की मां रेखा देवी, मामा अभय कुमार, नाना राम अयोध्या महतो और रिश्तेदार पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने उनसे फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी.
BREAKING NEWS
एक करोड़ फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर पुत्र बरामद
एक करोड़ फिरौती के लिए अपहृत इंजीनियर पुत्र बरामदफोटो-1-बरामद स्कूली छात्र विपुलपूर्व विधान पार्षद गणेश भारती का रिश्तेदार है अपहृत छात्र विपुल कुमारमहनार/देसरी (वैशाली). एक करोड़ रुपये फिरौती के लिए मुजफ्फरपुर से अपहृत डीएवी छात्र 14 वर्षीय विपुल को पुलिस ने देसरी थाने के बरियारपुर गांव से बरामद कर लिया. विपुल भागलपुर के पीडब्ल्यूडी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement