भागलपुर : सोमवार का दिन गुनगुना रहा, जबकि रविवार की रात पारा में वृद्धि होने से लोगों काे कुछ राहत मिली. हवा के रूख में नरमी रहने से लोगों को दिन भर सर्दी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी इस सप्ताह दिन गुनगुना रहेगा, जबकि सुबह-शाम और रात में ठिठुरन बनी रहेगी.
सोमवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो बीती रात की अपेक्षा अधिक रहा. अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार की तुलना में 0.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन तक सुबह-शाम कोहरा रहेगा और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के कारण रात में ठिठुरन बरकरार रहेगी. दिन में ऐसे ही लाेग गुनगुनी धूप का आनंद ले सकेंगे.