मोबाइल हमेशा आॅन रखें शिक्षा विभाग के पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आये दिन मोबाइल ऑफ रखे जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिले के सभी बीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि प्राय: देखा जा रहा है कि उच्चाधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवश मोबाइल पर बात करने की स्थिति में या तो उनका मोबाइल स्वीच आॅफ रहता है या फिर कॉल रिसीव नहीं किया जाता है. इससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है. साथ ही यह परिलक्षित होता है कि पदाधिकारियों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों का मोबाइल नंबर सेव नहीं रखा जाता है. श्री राम ने आरडीडीइ, डीइओ व जिले के सभी बीइओ को आदेश दिया है कि वह सरकारी मोबाइल को चालू की स्थिति में रखे और अवकाश में रहने की स्थिति में प्रभारी पदाधिकारी को मोबाइल देकर जायें ताकि जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके.
BREAKING NEWS
मोबाइल हमेशा ऑन रखें शक्षिा विभाग के पदाधिकारी
मोबाइल हमेशा आॅन रखें शिक्षा विभाग के पदाधिकारीसंवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आये दिन मोबाइल ऑफ रखे जाने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिले के सभी बीइओ को भेजे पत्र में कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement