भागलपुर: नक्सल प्रभावित जिलों को मुख्यालय अत्याधुनिक एंटी लैंड माइंस वाहन से लैस कर रहा है. इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस को भी एक एंटी लैंड माइंस वाहन मुहैया करायी गयी है. इस वाहन का नाम एमपीवी 215 है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अगर नक्सली किसी भी जगह बारुदी सुरंग बिछा दें तो इस वाहन की मदद से वे सहजता से रास्ता पार कर सकते हैं. इस वाहन पर बैठे पुलिस जवानों का बाल-भी बांका नहीं हो सकता.
एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अगर किसी थाना क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधि की सूचना प्राप्त होती है और संबंधित थाना से इस वाहन की मांग की जायेगी तो उन्हें मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह वाहन भागलपुर के लिए मुख्यालय से भेजा गया है. इस गाड़ी को चलाने की जवाबदेही चालक नागेश्वर यादव को सौंपी गयी है.