10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों ने डीइओ-डीपीओ का निकाला अरथी जुलूस

पेंशनरों ने डीइओ-डीपीओ का निकाला अरथी जुलूस-जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर किया प्रतीकात्मक दाह संस्कारसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान देने की मांग को लेकर पेंशनरों का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन नौवें दिन जारी रहा. पेंशनरों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए डीइओ फूलबाबू चौधरी और डीपीओ (स्थापना) ज्योति कुमार का प्रतीकात्मक अरथी जुलूस […]

पेंशनरों ने डीइओ-डीपीओ का निकाला अरथी जुलूस-जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर किया प्रतीकात्मक दाह संस्कारसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान देने की मांग को लेकर पेंशनरों का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन नौवें दिन जारी रहा. पेंशनरों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए डीइओ फूलबाबू चौधरी और डीपीओ (स्थापना) ज्योति कुमार का प्रतीकात्मक अरथी जुलूस निकाला. जुलूस सोमवार को पूर्वाह्न कचहरी परिसर से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सिविल एसडीओ, जिला पदाधिकारी कार्यालय और आयुक्त कार्यालय होते हुए पुन: शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पहुंच समाप्त हो गया. डीइओ कार्यालय परिसर में ही पेंशनरों ने डीइओ व डीपीओ(स्थापना) के प्रतीकात्मक शव का दाह-संस्कार कर दिया. पेंशनर मिलन दिवस मनाडीइओ कार्यालय परिसर में ही पेंशनर मिलन समारोह हुआ. समिति के अध्यक्ष उमेश चंद्र चौधरी और सचिव कपिल देव राय ने पेंशनर मिलन दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और पेंशनरों की एकता पर जोर दिया. समारोह को बतौर मुख्य वक्ता राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव महादेव मिश्र, भाकपा (माले) के एसके शर्मा, भाकपा के जिला सचिव सुधीर शर्मा ने संबोधित किया. मौके पर श्रीमती गीता देवी, प्रदीप कुमार सिंह, अशर्फी सिंह को श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस दौरान लक्ष्मी नारायण चौधरी, विवेकानंद चौधरी, मणि प्रसाद यादव, हीरा प्रसाद हरेेंद्र, अमीर चौधरी, नित्यानंद मिश्र, अवधेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद राय, सुमित यादव, धनुषधारी प्रसाद, जनार्दन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.पेंशनरों व शिक्षा विभाग के बीच वार्ता विफलडीइओ कार्यालय पहुंचे आरडीडीइ, डीइओ व डीपीओ (स्थापना) ने पेंशनरों को शाम चार बजे आरडीडीइ कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया. शाम चार बजे शुरू हुई वार्ता की अध्यक्षता आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा ने की. संयुक्त समन्वय समिति के सचिव कपिल देव राय के मुताबिक वार्ता के दौरान डीइओ व डीपीओ स्थापना ने प्रवरण वेतनमान देने में अपनी असमर्थता जतायी. श्री राय ने कहा कि मांगे पूरी न होने की स्थिति में अब आगे भी धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा. प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना को समर्थनडीइओ कार्यालय पर जारी पेंशनरों के समर्थन में बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सोमवार को आगे आया और प्रदर्शन में शामिल हुआ. संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शेखर कुमार गुप्ता ने कहा कि पेंशनरों की मांग जायज है. जब मुंगेर समेत प्रदेश के 11 जिले में पेंशनरों को प्रवरण वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं, तो यहां पर क्यों नहीं दी जा रही है.कार्यालय में घुसने नहीं दे रहे पेंशनर, कामकाज ठपबिहार शिक्षा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला मंत्री कुमार राहुल ने बताया कि नौ दिनों से डीइओ और डीपीओ (स्थापना) में कार्यरत कर्मचारी काम करने के लिए जाते हैं, तो धरनारत पेंशनर उन्हें अंदर जाने से रोक देते हैं. शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे आफिस पहुंचे डीपीओ (स्थापना) ज्योति कुमार को भी कार्यालय में घुसने नहीं दिया. सोमवार को भी कर्मचारी गये, तो प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया.झूठ बोल रहें कर्मचारी : कपिलदेवसंयुक्त समन्वय समिति के सचिव कपिलदेव राय ने कहा कि कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं. न तो हमने उन्हें काम करने से रोका और न ही कार्यालय पर ताला ही लगाया है. ज्यादातर कर्मचारी अनुकंपा (मृतक आश्रित) के आधार पर नौकरी पाये हैं, इसलिए उनके परिजनों को भी प्रवरण वेतनमान का लाभ मिलेगा, इसलिए वे स्वत: ही हमारे धरना-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए काम नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें