17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिड नर्मिाण का विरोध, पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज

ग्रिड निर्माण का विरोध, पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज – गोराडीह थाना प्रभारी व सीओ सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रिड के मजदूर घायल- पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा, चटकायी लाठी- ग्रामाणों को उकसाने के आरोप में श्रीकांत सिंह गिरफ्तार, कई ग्रामीण भी हिरासत में लिये गये- ग्रिड की दीवार व मिक्चर मशीन को ग्रामीणों ने […]

ग्रिड निर्माण का विरोध, पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज – गोराडीह थाना प्रभारी व सीओ सहित कई पुलिसकर्मी व ग्रिड के मजदूर घायल- पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा, चटकायी लाठी- ग्रामाणों को उकसाने के आरोप में श्रीकांत सिंह गिरफ्तार, कई ग्रामीण भी हिरासत में लिये गये- ग्रिड की दीवार व मिक्चर मशीन को ग्रामीणों ने तोड़ा- एसडीओ, विधि-व्यवस्था डीएसपी, तीन थानों की पुलिस और सौ से अधिक पुलिस बल की तैनाती- रात को भी बिरनौध गांव मेंं पुलिस करेगी कैंप- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरगोराडीह थाना क्षेत्र स्थित बरनौध गांव में चल रहे बिजली ग्रिड निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध कर दिया. ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर जाकर ग्रिड की दीवार तोड़ दी और मिक्सचर मशीन पर काम कर रहे दर्जनों मजदूरों के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही गोराडीह थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा और लोदीपुर थाना प्रभारी भाई भरत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खदेड़ा. इस पर ग्रामीणों ने बिरनौध चौक पर टायर जला कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी वज्र वाहन और महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में गोराडीह थाना प्रभारी, सीओ, गोराडीह बीएओ और पुलिस कई जवान घायल हो गये. घटना को नियंत्रित करने के लिए गोराडीह थाना प्रभारी और पुलिस के जवान ग्रामीणों को खदेड़ा और लाठी भी भांजी. लाठी चार्ज में गांव की कई महिला व पुरुष घायल हो गये. लाठी चार्ज के बाद ग्रामीण भाग कर पास के खेतों में जमा गये थे. क्या है मामला ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 53 गांव के लोेगों ने 40 साल पहले 16 एकड़ 93 डिसमिल जमीन सरकार को स्कूल खोलने के लिए दी थी. लेकिन इस जमीन पर स्कूल के साथ ग्रिड का निर्माण करवाया जा रहा है. यह जमीन ग्रामीणों ने स्कूल के लिए दी थी, इसलिए इस जमीन पर स्कूल निर्माण के अलावा अन्य कोई निर्माण मंजूर नहीं है. इसी को लेकर ग्रामीणों ने ग्रिड निर्माण कार्य रुकवा दिया था.कई को लिया हिरासत मेंग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से एक बजे तक बिरनौध चौक पर सड़क को जाम कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ कुमार अनुज, डीसपी विधि-व्यवस्था राजेश कुमार प्रभाकर और डीसीएलआर सुबीर रंजन घटना स्थल पर पहुंचे. एसडीओ ने मौके पर पहुंचते ही सभी पुलिस अधिकारी और जवानों को अलर्ट कर दिया. उन्होंने बगल के पेट्रोल पंप को बंद कराया और उसके तीन कर्मी को पूछताछ के लिए थाना ले गये. इस दौरान पुलिस ने चौक-चौराहों पर साइकिल को भी जब्त कर लिया. पुलिस को आते देख ग्रामीणोंं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में ग्रामीणों को खदेड़ना शुरू किया. पुलिस ने ग्रामीणों को उकसाने के आरोप में नेता श्रीकांत सिंह सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गांव में पुलिस रात भर कैंप कर रही थी. गोराडीह की बीडीओ रेणु रानी गुप्ता, ललमिटया थाना प्रभारी स्वयंप्रभा भी महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी.साक्ष्य आधारित होगी कार्रवाई : डीएसपीडीएसपी विधि व्यवस्था राजेश कुमार प्रभाकर ने कहा कि साक्ष्य आधारित कार्रवाई होगी. घटना में हमारे थाना प्रभारी व जवानों को चोटें आयी हैं. मामले में कई नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसडीओएसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि सरकारी काम में बाधा पहुंचानेवालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सरकारी कार्य में गांव के लोगों ने बाधा पहुंचायी है. हमारे थाना प्रभारी व जवान को भी चोट लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें