भागलपुर: कजरैली थाना क्षेत्र के केलापुर गांव में बुधवार को उच्च विद्यालय कजरैली से पढ़ कर घर भूलनी लौट रही 14 वर्षीया छात्र मधु कुमारी को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने केलापुर कजरैली मार्ग को जाम कर दिया.
जाम कर रहे लोग घटना स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने और छात्र के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना पर कजरैली, मधुसूदनपुर और सजाैर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कजरैली थाना ले आयी. सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, सीओ तरूण कुमार केसरी मौके पर पहुंचे.
जाम कर रहे लोगों को समझाया बुझाया और सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को सभी सुविधा दिलाने का अश्वासन दिया. उन्होंने छात्र के पिता को मौके पर ही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपया नकद दिया, इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया.