भागलपुर : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस हर जिले में युवाओं का स्वाभिमान, बुजुर्गों का सम्मान कार्यक्रम चलाने जा रही है. सोमवार को भागलपुर में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम को भागलपुर लोकसभा में दो भागों में बांटा गया है, जिसके तहत पहला कार्यक्रम कहलगांव व पीरपैंती विधानसभा का कहलगांव में कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 11.30 बजे व बचे विधानसभा का कार्यक्रम भागलपुर में दोपहर 12 बजे होगा.
यह जानकारी रविवार को एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा के घर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दो पहलुओं पर चर्चा होगी. पहला बुजुर्गों के सम्मान कार्यक्रम के तहत जो पुराने कांग्रेस पार्टी के मुख्यधारा से दूर हो गये थे,
उनको वापस लाने के लिए चयनित कर सम्मानित किया जायेगा. दूसरा लंबे अर्से के बाद बिहार में कांग्रेस पार्टी सरकार के भागीदारी निभा रही है, उनमें जिन युवा कार्यकर्ताओं का योगदान होगा, उनको सम्मानित किया जायेगा. सरकार में आम युवाओं की भागीदारी कैसी हो इस पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार के देवेंद्र सिंह सिद्दू ने बताया कि कार्यक्रम को सबों ने बेहतर बताया और कहा कि बुजुर्गों ने 1957 में किया था, जो अब वर्ष 2015 किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिला वार कार्यक्रम किया जायेगा. एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा ने बताया कि भाजपा ने बुजुर्गों का अपमान किया है. युवाओं का सम्मान कर सत्ता हासिल किया जाता है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस दमनकारी मोदी सरकार से उठकर मुकाबला करें और भाजपा के अघोषित चेहरे सुब्रह्मणयम स्वामी जैसे लोगों का पूरे देश में विरोध करें. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय राणा, विनय मिश्रा, मनोज झा, प्रियंका आनंद भगत आदि थे.