21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस छात्रों को मिली कई उपलब्धियां

डीपीएस छात्रों को मिली कई उपलब्धियांविज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरशैक्षणिक गुणवत्ता एवं शिक्षकेतर गतिविधियों के बूते डीपीएस भागलपुर की विशिष्ट पहचान बनी. विविध प्रतियोगिता में यहां के छात्रों ने अपने कौशल के बल पर खुद को विजेता बनाया. डीपीएस भागलपुर में छात्रों की हॉबी के अनुसार उनके लिए हर सप्ताह पेंटिंग, मूर्तिकला, नाटक, गृह विज्ञान, रसियन, संगीत-नृत्य, कृषि, […]

डीपीएस छात्रों को मिली कई उपलब्धियांविज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरशैक्षणिक गुणवत्ता एवं शिक्षकेतर गतिविधियों के बूते डीपीएस भागलपुर की विशिष्ट पहचान बनी. विविध प्रतियोगिता में यहां के छात्रों ने अपने कौशल के बल पर खुद को विजेता बनाया. डीपीएस भागलपुर में छात्रों की हॉबी के अनुसार उनके लिए हर सप्ताह पेंटिंग, मूर्तिकला, नाटक, गृह विज्ञान, रसियन, संगीत-नृत्य, कृषि, विज्ञान, मार्शल आर्ट, मॉस कम्युनिकेशन, मैकेनिकल साइंस, मृतिका कला, साइबर सिक्योरिटी की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाती हैं. ये हैं डीपीएस भागलपुर की उपलब्धियां-कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा नालंदा में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियाेगिता में कक्षा छह के छात्र प्रियांशु सिंह ने कांस्य पदक जीता. -डीपीएस सोसाइटी द्वारा आयोजित विज्ञान-गणित प्रतियोगिता में डीपीएस के सभी स्कूलों की कक्षा नौ में पढ़ने वाले प्रतिभागी थे. प्रतियोगिता के तहत पहले स्तर पर चयनित 600 छात्रों में से डीपीएस भागलपुर के 21 बच्चे थे. ये बच्चे डीपीएस धनबाद में आयोजित द्वितीय स्तर की प्रतियाेगिता में शामिल हुए. -सीबीएसइ द्वारा पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में डीपीएस भागलपुर के दो छात्र कक्षा 10 के अनिकेत कश्यप और कक्षा 11 के दिवेश दर्शन ने भाग लिया. इनमें से एक छात्र का मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित हुआ. -डीपीएस के तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित अंगरेजी भाषा की प्रतियोगिता में डीपीएस भागलपुर के 55 छात्रों ने भाग लिया. जिसमें डीपीएस भागलपुर के बच्चों ने खूब वाहवाही बटोरी. -विद्यालय की छात्राओं के लिए डीपीएस भागलपुर में बालिकाओं के लिए एनसीसी की एक बटालियन कार्यरत है. 26 जनवरी 2016 को नयी दिल्ली में आयोजित होनेवाले राजपथ के परेड में डीपीएस भागलपुर की एनसीसी कैडेट्स को भाग लेने का मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें