हिमालय से उठी बयार, रात का पारा भी गिरासंवाददाता, भागलपुरपहाड़ों की ओर चलने वाली सर्द हवा अब दिन की तपिश को भी कुंद करने पर तुली है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को दिन भर चली सर्द हवा ने दिन के पारे को गिरा दिया. दिन भर गुनगुनी धूप भी लोगों को चुभती सर्द हवा से ठीक से नहीं बचा सकी. हवा की गति व दिशा की बात करें, तो बुधवार को हवा की गति मंगलवार की अपेक्षा और तेज रही. बुधवार को हवा 2.4 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर से बही. यह हवा हिमालयी क्षेत्र की ओर से आने से पहाड़ों की बर्फीली हवा लेकर आयी, जो लोगों को सुई की तरह चुभी. हालांकि मंगलवार के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन हवा की रफ्तार ने आम जनजीवन प्रभावित किया. बुधवार को अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता भी मंगलवार की तरह 92 पर प्रतिशत ठहरी रही. अभी चार दिन और राहत देगी गुनगुनी धूपमौसम विज्ञानी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण हवा सर्द है, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी होगी. अगले चार दिन का मौसम गुनगुना रहेगा, जबकि रात और सुबह-शाम लोगों को जबरदस्त सर्दी का एहसास होगा. डॉ कुमार के मुताबिक अगले चार दिन रात का पारा आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. स्कूल को निकले मासूमों पर पड़ी सर्दी की मारजिन बच्चों की क्लास सुबह आठ बजे से है, उनकी बुधवार की सुबह बहुत ही सर्द रही. करीब साढ़े छह बजे से लेकर सात बजे तक शहर में निकले इन मासूमों को करीब ढाई किलोमीटर की गति से चलने वाली सर्द हवाओं ने परेशान किया. सबसे ज्यादा मुसीबत बाइक, टेंपों व रिक्शा से स्कूल जाने वाले छात्रों को हुई. सुबह टहलने से हार्ट-सुगर के मरीज करें परहेजचिकित्सकों का कहना है कि अधिक उम्र के लोग और हर्ट व सुगर के मरीज जब तक सुबह का पारा 10 के पार नहीं जाता हैं, तब तक वह सुबह-सुबह टहलने से परहेज करें. आज भी नहीं जला अलावबुधवार की सुबह जिला अस्पताल, जेएलएनएमसीएच, प्राइवेट व रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक परिसर में सुबह-सुबह कहीं भी प्रशासन द्वारा जलाये जाने वाला अलाव जलता नहीं दिखा.
BREAKING NEWS
हिमालय से उठी बयार, रात का पारा भी गिरा
हिमालय से उठी बयार, रात का पारा भी गिरासंवाददाता, भागलपुरपहाड़ों की ओर चलने वाली सर्द हवा अब दिन की तपिश को भी कुंद करने पर तुली है. मंगलवार के मुकाबले बुधवार को दिन भर चली सर्द हवा ने दिन के पारे को गिरा दिया. दिन भर गुनगुनी धूप भी लोगों को चुभती सर्द हवा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement