भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर 23 नवंबर को गोपालपुर विधायक और डीएसपी मुख्यालय के बीच विवाद मामले में पुलिस मुख्यालय ने राज्य के गृह विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. यह मामला इतना चर्चित हो गया था कि पुलिस मुख्यालय ने एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा गया. एडीजी मामले की जांच के लिए 28 नवंबर को भागलपुर जोनल आइजी ऑफिस पहुंचे.
उन्होंने विधायक के उन समर्थकों से बात की जो 23 नवंबर की रात डीएसपी के साथ हुए विवाद में शामिल थे. डीएसपी मुख्यालय को अपना पक्ष रखने के लिए मुख्यालय ही बुला लिया गया था. मामले की जांच कर एडीजी ने रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी जिसे गृह विभाग को भेज दिया गया.