9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन खींचने पहुंचे कर्मियों को रोका, हंगामा

लाइन खींचने पहुंचे कर्मियों को रोका, हंगामा नाराज लोगों ने बिजली कर्मियों काे खदेड़ा व उनके सामान को जब्त कियासंवाददाता, भागलपुर मोहद्दीनगर के महादलित टोला में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर लगाने के बजाय एक फेज की लाइन खींचना स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा और फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों का मुहल्ले के लोगों ने घेराव किया. लोगों […]

लाइन खींचने पहुंचे कर्मियों को रोका, हंगामा नाराज लोगों ने बिजली कर्मियों काे खदेड़ा व उनके सामान को जब्त कियासंवाददाता, भागलपुर मोहद्दीनगर के महादलित टोला में मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर लगाने के बजाय एक फेज की लाइन खींचना स्थानीय लोगों को नागवार गुजरा और फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों का मुहल्ले के लोगों ने घेराव किया. लोगों ने कर्मियों को काम करने से रोक दिया. बिजली कर्मियों और लोगों के बीच कहासुनी हुई. नाराज मुहल्ले के लोगों ने बिजली कर्मियों को खदेड़ दिया और उनके सामान को जब्त कर लिया. मुहल्ले के सज्जन कुमार ने बताया कि साल भर से फ्रेंचाइजी कंपनी ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर टालमटोल कर रही है. लोग बार-बार दफ्तर का चक्कर लगाते रहे. सड़क जाम किया, आवेदन भी दिया. नगर विधायक अजीत शर्मा ने भी पहल की. तब जा कर फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों से अश्वासन मिला कि मुहल्ले के लिए अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. इसके लिए पोल भी खड़ा किया गया. मगर, ट्रांसफॉर्मर लगाने के बजाय एक फेज की लाइन खींची जा रही है. अगर ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाना है, तो पोल क्यों खड़ा किया. मुहल्ले में करीब डेढ़ सौ घर है और बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. सड़क पर तार लटक रहा है, जिससे अक्सर वाहनों के सटने से तार टूट जाता है और कई-कई दिनों तक बिजली नहीं मिलती है. ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए पैसा दिया गया है. अगर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा, तो एक फेज की लाइन भी खींचने नहीं दिया जायेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन ने बताया कि मोहद्दीनगर के महादलित टोला में ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेगा. विधायक श्री शर्मा का कहना था कि पोल खड़ा कर लाइन खीचीं जाये, ताकि लोगों को बिजली मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें