10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम का दूसरा निशाना बना तिलकामांझी का राज मेडिकल

जांच टीम का दूसरा निशाना बना तिलकामांझी का राज मेडिकल – 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर लगायी रोक- मेडिकल से पांच संदिग्ध दवाओं का उठाया सैंपल संवाददाता, भागलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शशि रंजन के नेतृत्व में दवा जांच टीम ने मंगलवार को तिलकामांझी स्थित राज मेडिकल हॉल में धावा बोला. करीब तीन घंटे चले […]

जांच टीम का दूसरा निशाना बना तिलकामांझी का राज मेडिकल – 15 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर लगायी रोक- मेडिकल से पांच संदिग्ध दवाओं का उठाया सैंपल संवाददाता, भागलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शशि रंजन के नेतृत्व में दवा जांच टीम ने मंगलवार को तिलकामांझी स्थित राज मेडिकल हॉल में धावा बोला. करीब तीन घंटे चले दवा निरीक्षण में गर्भवती व बच्चों से जुड़ी 21 प्रकार की दवाओं की जांच की गयी. जांच में 15 प्रकार की दवाओं की की खरीद प्रति दुकानदार नहीं दिखा पाये. जांच टीम ने इन दवाओं को बेचने पर रोक लगा दी है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस दवाई की परचेज बिल नहीं मिला, उस दवा के डुप्लीकेट दवा होने की आशंका रहती है. इसके अलावा कैश मेमो में भी त्रुटि पायी गयी है और कैश मेमो अपडेट नहीं था. दुकान पर लाइसेंस प्रदर्शित नहीं किया गया था. लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं हुआ था. हर पांच साल पर दवा दुकानों का नवीनीकरण होता है. दवाओं पर धूल जमी थी. निरीक्षण के दौरान दुकान पर फार्मासिस्ट नहीं थे और न ही दुकान मालिक राघवेंद्र कुमार दास ही थे. दुकान पर मालिक का भाई बैठा था. बता दें कि कैश मेमो के बिना दवा की बिक्री करना एक अपराध है. जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर शशि रंजन के अलावा धमेंद्र कुमार और प्रमोद कुमार के अलावा दंडाधिकारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस बल भी थे. पांच संदिग्ध दवाओं का उठाया सैंपल जांच टीम ने राज मेडिकल से पांच संदिग्ध दवाओं का सैंपल लिया गया, जिसे लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा. जिस दवा का सैंपल लिया गया, उसमें कफ सीरप सीनारेस्ट, दर्द की दवा जीरो डोल पी, कफ की दवा सुपरहिस्ट, खांसी की दवा एबोडिल-एस और कफ सिरप क्वीरेक्श शामिल है. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस जगह पर थोक दवा रखी हुई थी, उस जगह को नहीं दिखाया गया. वहीं, नशा के रूप में इस्तेमाल होने वाला कफ सिरप कोरेक्स सिरप नहीं मिला. गौरतलब है कि सोमवार को टीम ने भागलपुर के अग्रवाल मेडिकल स्टोर और सुलतानगंज में प्रिया मेडिको में दवा की जांच की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें