घंटा घर से तातारपुर तक सड़क पर लगेगा डिवाइडर-जिलाधिकारी से पथ निर्माण को मिला था डिवाइडर के लिए निर्देश -25 लाख तक आयेगा खर्च, प्राक्कलन किया तैयारसंवाददाता, भागलपुर घंटाघर से खलीफाबाग व कोतवाली चौक होकर तातारपुर तक जाने वाली 1.60 किमी लंबी सड़क के बीचों-बीच लोहे की चेन का डिवाइडर लगाया जायेगा, ताकि इस मार्ग पर चलनेवालों को सहूलियत मिल सके. वाहन कतार में चले और जाम से निजात मिले. जिलाधिकारी के साथ बैठक में पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर को डिवाइडर लगाने का निर्देश मिला था और इसको लेकर विभाग ने योजना बनायी है. प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. इस पर करीब 25 लाख रुपये खर्च आयेगा. इसे स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल को भेजा गया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यालय से फंड मिलेगा और योजना को मूर्तरूप दिया जायेगा घूरनपीर बाबा रोड में भी डिवाइडर की जरूरततिलकामांझी चौक से घूरनपीर बाबा रोड की चौड़ाई दूसरी अन्य सभी सड़कों से ज्यादा है. इस कारण वाहन जैसे-तैसे चलती है और अक्सर जाम लगता है. जाम से निजात के लिए इस सड़क पर भी डिवाइडर की जरूरत है. बॉक्स मैटर घंटा घर-तातारपुर रोड का जल्द होगा एग्रीमेंट घंटाघर से तातारपुर रोड के निर्माण के लिए ठेकेदार के साथ जल्द एग्रीमेंट होगा. मुख्यालय स्तर पर टेंडर लगभग फाइनल हो गया है. नये साल से सड़क निर्माण की उम्मीद है. इस पर एक करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी. मालूम हो कि यह मार्ग मरम्मत कार्य को लेकर उपेक्षित रह गया था, जिससे सड़क खराब हो गयी है. इसके टेंडर की प्रक्रिया अप्रैल में अपनायी गयी थी. टेंडर भी फाइनल हो गया था. जब एग्रीमेंट करने की बारी आयी, तो ठेकेदार पीछे हट गया था, जिससे दोबरा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी है. घंटा घर से तातारपुर तक मार्ग पर लोहे के चेन का डिवाइडर लगाने की योजना है, मगर सड़क की चाैड़ाई कम है. इसके लिए विभाग की अनुमति जरूरी है. विभाग से अनुमति ली जायेगी. ठेकेदार के साथ एग्रीमेंट के बाद ही सड़क निर्माण शुरू हो सकेगा. विनय कुमार, प्रभारी कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
BREAKING NEWS
घंटा घर से तातारपुर तक सड़क पर लगेगा डिवाइडर
घंटा घर से तातारपुर तक सड़क पर लगेगा डिवाइडर-जिलाधिकारी से पथ निर्माण को मिला था डिवाइडर के लिए निर्देश -25 लाख तक आयेगा खर्च, प्राक्कलन किया तैयारसंवाददाता, भागलपुर घंटाघर से खलीफाबाग व कोतवाली चौक होकर तातारपुर तक जाने वाली 1.60 किमी लंबी सड़क के बीचों-बीच लोहे की चेन का डिवाइडर लगाया जायेगा, ताकि इस मार्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement