भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) का बर्न वार्ड मरीजों को राहत देने के बजाय उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है. इलाज अपनी जगह है, लेकिन मरीजों को यहां सुकून नहीं मिल पाता है.
मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट तो अलग बना हुआ है लेकिन वार्ड की स्थिति एक सामान्य वार्ड की ही तरह है. मरीजों की जलन को शांत करने के लिए वार्ड में दो एसी तो लगे हैं लेकिन इनकी स्थिति बेहतर नहीं है.
वार्ड में दाखिल मरीज बताते हैं कि फिलहाल एसी चलता नहीं है. सामान्य वार्ड की तरह इसकी भी खिड़कियां खुली हुई थी, जिससे संक्रमण होने के आसार बने रहते हैं. ऐसा नहीं है कि यहां के मरीजों को पहली बार इस समस्या से जूझना पड़ रहा है बल्कि यह तो यहां की दिनचर्या में शामिल है.