नगर निगम क्षेत्र के 21 हाई स्कूलों में होगी सुविधा
बैठक में डीइओ से शिक्षकों ने की शिकायत
भागलपुर : स्कूलों से गायब रहनेवाले अध्यापकाें के लिये बुरी खबर है. भागलपुर शिक्षा विभाग ने नगर निगम क्षेत्र के 21 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा इन्हीं सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में ही हाजिरी के लिए बॉयोमीट्रिक मशीन भी लगायी जायेगी. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो यह जिले के सभी स्कूलों पर लगाया जायेगा. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष (स्थानीय विधायक) संग बैठक पर अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनायेंगे.
इंटरस्तरीय हाईस्कूल में जिले भर के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा ने की. बैठक में डीइओ फूल बाबू चौधरी से शिक्षकों ने शिकायत की कि उनके स्कूलाें पर तैनात ज्यादातर शिक्षक स्कूल आते ही नहीं हैं. इस पर डीइओ एवं आरडीडीइ ने निगम क्षेत्र के 21 विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा एवं बॉयोमीट्रिक मशीन लगाने के लिए जल्द से जल्द विकाष कोष से लगाने संबंधी रिपोर्ट तैयार करने का निर्णय लिया.