21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडलिंग में भारतीय संस्कृति की झलक

मॉडलिंग में भारतीय संस्कृति की झलक-मॉडलिंग प्रतियोगिता में लड़कियों ने पहनी साड़ियां और लड़कों ने पहनी धोतीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर रैंप पर मॉडलिंग में पाश्चात्य संस्कृति अपना कर ही मॉडल खूबसूरत दिख सकते हैं, इस धारण को भागलपुर महोत्सव में शनिवार को आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता मुंह चिढ़ाती नजर आयी. प्रतियोगिता में रैंप बना […]

मॉडलिंग में भारतीय संस्कृति की झलक-मॉडलिंग प्रतियोगिता में लड़कियों ने पहनी साड़ियां और लड़कों ने पहनी धोतीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर रैंप पर मॉडलिंग में पाश्चात्य संस्कृति अपना कर ही मॉडल खूबसूरत दिख सकते हैं, इस धारण को भागलपुर महोत्सव में शनिवार को आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता मुंह चिढ़ाती नजर आयी. प्रतियोगिता में रैंप बना था. उसी अंदाज में कैटवॉक करते हुए मॉडल चले आ रहे थे. कैमरे के फ्लैश चमक रहे थे, मॉडल की अदायगी में कोई कसर ढूंढ़ना मुश्किल था. इसमें सबसे बड़ी खासियत यह थी कि सभी मॉडल भारतीय संस्कृति की झलक को बरकरार रखा था, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. भागलपुर महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को जब मॉडलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी रैंप पर उतरे, तो उनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखी. पहले मॉडल के रूप में लड़कियां एक-एक कर अलग-अलग रंगों की आकर्षक साड़ियों में मंच पर केटवाक करती हुई आयी, तो दर्शकों को लगा जैसे रैंप पर मॉडल ही उतर रही हो. सभी प्रतिभागियों ने हाथ लहराते हुए अपने-अपने अंदाज में सर्किल में केटवाक करते हुए मंच छोड़ी. इसमें प्रियंका कुमारी, मनीषा गुप्ता, नवनीता, नीलू भारती, सुगंधा व मौसम सिंह शामिल थी. इसी दौरान सभी से अलग-अलग अतिरिक्त गुण के बारे में जानकारी ली. लड़कों में दिखी मोदी बंडी की धूमपुरुष वर्ग धोती में रैंप पर उतरे, लेकिन अधिकतर प्रतिभागी ऊपर के ड्रेस में डिजाइनर कुरता या शर्ट पर मोदी बंडी पहने हुए थे. इसमें मुकेश, सूरज जैक्शन, गौतम झा, सुमित, आनंद सिंह, सम्याक शैल, सन्नी, देव कनिष्क कश्यप, सिकंदर यादव, विशाल सिंह, मनीष, सोनू, मो सैफ, विक्की सिंह ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें