साल भर में भी नहीं मिला पारिवारिक योजना का लाभनगर निगम के सभी वार्डों में लगभग एक जैसा हाल – वार्ड पार्षद ने कहा,एसडीओ कार्यालय में पड़ी है फाइल – फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम से मिलनेवाली पारिवारिक योजना का लाभ बीपीएल परिवार के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस योजना का लाभ लेने के लिए कई लोगों ने एक साल पूर्व में आवेदन दिया है, लेकिन निगम में आवेदन जमा होने के बाद भी अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. निगम के अधिकारियों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए भरे गये फॉर्म की फाइल एसडीओ कार्यालय भेज दी गयी है. इस योजना का लाभ इन लाभुकों को नहीं मिल पाने को लेकर पार्षदों में भी आक्रोश है. पार्षद मो मेराज, नीलकमल, विवेकानंद शर्मा पार्षद प्रतिनिधि मो महबूब आलम आदि ने बताया कि पारिवारिक लाभ योजना सहित कई योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिल रहा है. कहते हैं पीड़ितवार्ड 21 के दिगंबर साह लेन की कुंती देवी और राधा देवी आयी और पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिलने को लेकर बात कही. कुंती देवी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु हो गयी है और साल भर बाद भी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. घर की स्थिति ठीक नहीं है. बेटी की शादी करनी है. वहीं राधा देवी ने बताया कि उनके पति की भी मृत्यु हो गयी है,योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. हमलोगों की आंखें पथरा गयी है. क्या कहते हैं वार्ड पार्षदवार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पारिवारिक योजना का लाभ सभी वार्ड में बहुत लाभुको को नहीं मिल पाया है. फाइल एसडीओ कार्यालय में पड़ी है. नगर आयुक्त से इस बारे में बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में जिलाधिकारी से बात करेंगे. कहते हैं सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रभारी निगम के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी चित्रकेतु झा ने कहा कि पारिवारिक योजना की फाइल निगम से एसडीओ कार्यालय भेज दिया गया है. वहां से फाइल आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
साल भर में भी नहीं मिला पारिवारिक योजना का लाभ
साल भर में भी नहीं मिला पारिवारिक योजना का लाभनगर निगम के सभी वार्डों में लगभग एक जैसा हाल – वार्ड पार्षद ने कहा,एसडीओ कार्यालय में पड़ी है फाइल – फोटो सिटी फोल्डर में हैसंवाददाता, भागलपुरनगर निगम से मिलनेवाली पारिवारिक योजना का लाभ बीपीएल परिवार के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement