मध्य विद्यालय दराधी में अभिभावकों ने जड़ा ताला फोटो : विद्यासागरपूर्व में हुई थी तालाबंदी, डीइओ ने दिया था शिक्षक देने का भरोसा- शिक्षक नहीं मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई हो रही थी बाधित- ग्रामीणों ने कहा शिक्षक मिलने तक नहीं खुलेगा ताला संवाददाता, भागलपुरनाथनगर के मध्य विद्यालय दराधी बहादुरपुर में शनिवार को अभिभावकों ने शिक्षक नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दी है. अभिभावकों का कहना है कि तीन साल से इस स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस स्कूल में तकरीबन 373 बच्चे हैं, जबकि यहां प्राचार्य, एक सामान्य शिक्षक व एक उर्दू के शिक्षक ही है. आठ क्लास को देखते हुए यह नाकाफी है. ग्रामीणों ने यहां शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डीइओ, बीडीओ व बीइओ को कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. 10 सितंबर 2015 जब ग्रामीणों ने इससे आक्रोशित होकर स्कूल में ताला लगा दिया, तो मौके पर पहुंचे डीइओ फूल बाबू चौधरी ग्रामीणों को पर्याप्त शिक्षक देने का भरोसा देकर ताला खुलवा कर चले गये. उन्होंने बस इतना काम किया कि दो उर्दू की शिक्षिका को यहां भेज दिया. इस पर ग्रामीणों ने उनको वापस लौटा दिया था. पत्र भेजा दो शिक्षक देने का, नहीं आये अभिभावक चक्रधर प्रसाद सिंह, सुरेश दास, राजीव कुमार रंजन, रूपक कुमार, सीता देवी, रेखा देवी, संजु देवी आदि ने बताया कि 15 दिन पहले बीडीओ ने प्राचार्य प्रदीप कुमार को पत्र भेजा कि आपके यहां दो शिक्षक की नियुक्ति की गयी है. जिसमें एक शिक्षक व एक शिक्षिका है. लेकिन आज तक दोनों ने ज्वाइन नहीं किया है. अब हमलोगों ने फैसला कर लिया है कि जब तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती है. तब तक स्कूल का बंद ताला नहीं खुलेगा. यदि चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो हमलोग सड़क जाम करेंगे.
BREAKING NEWS
मध्य वद्यिालय दराधी में अभिभावकों ने जड़ा ताला
मध्य विद्यालय दराधी में अभिभावकों ने जड़ा ताला फोटो : विद्यासागरपूर्व में हुई थी तालाबंदी, डीइओ ने दिया था शिक्षक देने का भरोसा- शिक्षक नहीं मिलने के कारण बच्चों की पढ़ाई हो रही थी बाधित- ग्रामीणों ने कहा शिक्षक मिलने तक नहीं खुलेगा ताला संवाददाता, भागलपुरनाथनगर के मध्य विद्यालय दराधी बहादुरपुर में शनिवार को अभिभावकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement