आज की रात जरा प्यार से बातें कर लें-भागलपुर महोत्सव में आयोजित गजल महोत्सवसंवाददाता, भागलपुर जैसे ही ग्वालियर घराने से गायिकी का नाता जोड़ने वाले गजल गायक राजकुमार बट ने आरजू बानो की गजल ‘आज की रात जरा प्यार से बातें कर लें’ की प्रस्तुति दी माहौल वाह-वाह से गूंज उठा. अवसर था नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में लाजपत पार्क में आयोेजित भागलपुर महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक समारोह का. इसके पूर्व गजल गायक राजकुमार बट का आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद शुरू हुआ राजकुमार की मौशिकी का वह दौर जिसमें डूबकर श्रोता गीत, गजल और रूबाइयों को देर रात तक मुग्ध होकर सुनते रहे. इस दौरान श्री बट ने पंकज उधास की गजल सबको मालूम है मैं शराबी नहीं, चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल और न समझो कि हम पी गये सुनायी. उन्होंने जगजीत सिंह की मशहूर गीत वो कागज की कश्ती की वो बारिश सुनायी. सलमान बट की बेहतरीन प्रस्तुति में वाद्य यंत्र पर साथ देने वालों की अहम भूमिका रही. इस दौरान बैंजो पर जुगनू, तबले पर अनिमेह मिश्रा, आर्गन पर सिल्टू दा और पैड पर गुड्डू की बेहतरीन प्रस्तुति रही. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सीमा बनर्जी की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने लोगों का मन माेह लिया.बाबुल चौबे की प्रस्तुतियाें ने मन माेहासांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कहलगांव के नामी गायक बाबुल चौबे ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन माेह लिया. उन्होंने सबसे पहले भाेजपुरी गीत नजरिया चुरावल बहुत बात होला गाकर खूब तालियां बटोरी. इसके बाद उन्होंने कजरी की तान छेड़ी.
BREAKING NEWS
आज की रात जरा प्यार से बातें कर लें
आज की रात जरा प्यार से बातें कर लें-भागलपुर महोत्सव में आयोजित गजल महोत्सवसंवाददाता, भागलपुर जैसे ही ग्वालियर घराने से गायिकी का नाता जोड़ने वाले गजल गायक राजकुमार बट ने आरजू बानो की गजल ‘आज की रात जरा प्यार से बातें कर लें’ की प्रस्तुति दी माहौल वाह-वाह से गूंज उठा. अवसर था नागरिक विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement