पटना ऑडिट की टीम ने निगम के सभी विभाग को खंगाला नयेी टैक्स दर लागू करने में देरी को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र – फोटो सिटी फोल्डर में ललित के नाम से है संवाददाता, भागलपुरनगर निगम के राजस्व का लेखा-जोखा लेने के लिए पटना महालेखा विभाग की टीम ने शुक्रवार को सभी विभागों की फाइलों को खंगाला और विभाग की खर्च और जमा राशि की जानकारी ली. 27 अक्तूबर से ही यह टीम पटना से भागलपुर आ गयी थी और उसी दिन से निगम के सभी विभागों के फाइलों को देख रही थी. वहीं निगम सूत्रों की मानें तो होल्डिंग टैक्स विभाग में टैक्स रसीद काटे जाने और राशि नहीं जमा किये जाने का मामला आया. जब टीम ने इस मामले में कड़ाई की, तो वसूली गयी राशि जमा की गयी. हालांकि टीम की ऑडिट में किसी विभाग में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी है. पटना से आयी ऑडिट टीम के सीनियर ऑडिट ऑफिसर भूषण भास्कर ने बताया कि 27 अक्तूबर से ऑडिट की टीम सभी विभागों का ऑडिट कर रही है. उन्होंनेे बताया कि 2014-15 का ऑडिट किया गया है. उन्होंने बताया कि भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 2005-06 से नया होल्डिंग टैक्स लागू होना था, लेकिन निगम ने इसेे लागू नहीं किया. उन्होंने बताया कि निगम ने इसे 2014-2015 से लागू किया. इसको लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिख कर पूछा गया है कि नये होल्डिंग टैक्स की नयी दर लागू करने में इतनी देर क्यों की गयी है.
BREAKING NEWS
पटना ऑडिट की टीम ने निगम के सभी विभाग को खंगाला
पटना ऑडिट की टीम ने निगम के सभी विभाग को खंगाला नयेी टैक्स दर लागू करने में देरी को लेकर नगर आयुक्त को लिखा पत्र – फोटो सिटी फोल्डर में ललित के नाम से है संवाददाता, भागलपुरनगर निगम के राजस्व का लेखा-जोखा लेने के लिए पटना महालेखा विभाग की टीम ने शुक्रवार को सभी विभागों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement