10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में लायें तेजी

भागलपुर: जिला में विभिन्न विभागों के राजस्व व अन्य मामलों को लेकर डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें राजस्व की समीक्षा की गयी. भू-हदबंदी के तहत वितरण के लिए अवशेष भूमि का प्रतिवेदन सभी अंचलाधिकारियों को प्रस्तुत करने का डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा […]

भागलपुर: जिला में विभिन्न विभागों के राजस्व व अन्य मामलों को लेकर डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें राजस्व की समीक्षा की गयी. भू-हदबंदी के तहत वितरण के लिए अवशेष भूमि का प्रतिवेदन सभी अंचलाधिकारियों को प्रस्तुत करने का डीएम ने निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि महादलित सर्वे के तृतीय चरण के कार्य को अविलंब पूर्ण कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करें. भूमि सुधार अधिनियम के तहत भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में लंबित वादों का अविलंब निष्पादन करें. विभिन्न अंचलों में लंबित जनता दरबार के मामले, डीसी बिल से संबंधित मामले व जमीन बेदखली के मामलों का भी निष्पादन करने को सीओ को कहा गया.

बाढ़ राहत के लिए अंचलों द्वारा उठाव किये गये खाद्यान्न से संबंधित बकाया विपत्र का भुगतान अविलंब एसएफसी को करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया. सैरात बंदोबस्ती का प्रस्ताव तीन दिनों के अंदर प्रस्तुत करने को भी कहा गया. कब्रिस्तान घेराबंदी संबंधी प्रस्ताव अविलंब संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से भेजने के लिए सीओ को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजस्व शाखा प्रभारी व सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें