21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतरनी की खुशबू को बरकरार रखने के लिए होगा काम

कतरनी की खुशबू को बरकरार रखने के लिए होगा काम-राज्य किसान आयोग सीपी सिन्हा ने की प्रभात खबर से बातफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरराज्य किसान आयोग जिले के किसानों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगा. इसके लिए विभिन्न जिलों में किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उन समस्याओं […]

कतरनी की खुशबू को बरकरार रखने के लिए होगा काम-राज्य किसान आयोग सीपी सिन्हा ने की प्रभात खबर से बातफोटो नंबर : सुरेंद्र जीसंवाददाता,भागलपुरराज्य किसान आयोग जिले के किसानों तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेगा. इसके लिए विभिन्न जिलों में किसानों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. उन समस्याओं का निदान करने के लिए रणनीति बनायी जा रही है. भागलपुर जिले की मशहूर कतरनी धान की उपज में हो रही गिरावट को रोकने के लिए काम करेंगे, ताकि इसकी खुशबू बरकरार रहे. उक्त बातें राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सीपी सिन्हा ने मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रभात खबर से कही. उन्होंने बताया कि उन्हें मालूम हुआ है कि जिले के विभिन्न धान बहुल क्षेत्र शाहकुंड, जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, गोराडीह आदि में सिंचाई की समस्या है. इसके लिए प्राइवेट ट्यूबवेल योजना के तहत अनुदान दिया जा रहा है. इसके अलावा सिंचाई की समस्या का स्थायी निदान किया जायेगा. कहलगांव के पांच गांव का किया भ्रमण, सुनी समस्या उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिले के किसानों की समस्याओं को सुनने के क्रम में मंगलवार को कहलगांव के सदानंदपुर, बैसा, मिल्की, काजीपुर में किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ. यहां पर अरविंद सिंह कुशवाहा, नागेश्वर सिंह, नकुल मंडल, सत्यनारायण मंडल, विनय मंडल, पप्पू मंडल ने मिर्च, आलू और धान की फसल लगाने में हो रही परेशानी से अवगत कराया. साथ ही खाद-बीज आसानी से उपलब्ध कराने की मांग की है. भागलपुर जिले के सभी स्थानों के किसानों की जानकारी लेना बांकी रह गया. चूंकि कृषि मंत्री रामविचार राय की तबीयत बिगड़ गयी है और उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. उन्हें देखने के लिए दिल्ली जायेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भी वहां पर जाने की सूचना मिली है. मनरेगा के मजदूर खेतों में काम करेंगेश्री सिन्हा ने बताया कि किसानों को मजदूर के अभाव को पूरा करने के लिए विचार किया जा रहा है. किसानों से शिकायत मिली थी कि मनरेगा में काम मिलने के कारण किसानों के पास मजदूरों का अभाव हो गया है. इसके लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार से बातचीत करेगी. इसमें मनरेगा के मजदूरों को ही किसान के काम में लगाया जायेगा. आधी मजदूरी किसान और आधी सरकार देगी. इस योजना पर विचार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें