14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल पर असर नहीं, पर छाया रहेगा कोहरा

फसल पर असर नहीं, पर छाया रहेगा कोहरा-उत्तरी-पछुआ सर्द हवा ने बढ़ायी ठंड-अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसमन्यूनतम तापमान में गिरावट से खेत की मिट‍्टी हुई नमसंवाददाता, भागलपुरदिसंबर के पहले सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान के पारे में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हाेने से ठंड बढ़ने लगी है. सुबह शाम छाये […]

फसल पर असर नहीं, पर छाया रहेगा कोहरा-उत्तरी-पछुआ सर्द हवा ने बढ़ायी ठंड-अगले तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसमन्यूनतम तापमान में गिरावट से खेत की मिट‍्टी हुई नमसंवाददाता, भागलपुरदिसंबर के पहले सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान के पारे में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हाेने से ठंड बढ़ने लगी है. सुबह शाम छाये कोहरे के कारण सड़कों पर फर्राटे भरने वाले वाहनों की रफ्तार पर भी लगाम लगी है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अगले तीन दिनों तक मौसम एेसा ही रहेगा. धूप देर से निकलेगी और बादल छाये रहेंगे. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 98 प्रतिशत रही. इस दौरान एक किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पछुआ हवा चल रही थी. उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. कोहरे का किसी भी फसल पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंडमौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हिंद महासागर में उठे पश्चिमी विक्षोभ के कारण कनकनी बढ़ सकती है. हालांकि बिहार में फिलहाल चक्रवात का असर पड़ने की संभावना नहीं हैं. अनुमान है कि अगले सप्ताह तक ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी. ………………………………………..विक्रमशिला व गरीब रथ 365 दिन लेट -फॉग से निबटने के लिए रेलवे ने की तैयारी भागलपुर : रेलवे बोर्ड की दोनों ट्रेन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और गरीब रथ यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. हर दिन यात्री इस ट्रेन से आनंद बिहार तक सफर तो कर रहे हैं, लेकिन यह मुश्किल भरा है. हर दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच से छह घंटे लेट आ रही है. वहीं सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गरीब गरीब रथ भी लेट चल रही है. भागलपुर रेल परिक्षेत्र में कोहरे से निबटने के लिए फॉग सिगनल और पटाखा का इंतजाम किया गया है. कोहरे में ट्रेन को सुरक्षित चलाने के लिए 100 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार की जगह 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें