Advertisement
टीएमबीयू: विवि ने बढ़ायी पीजी में नामांकन की तिथि, अब 12 तक होगा नामांकन
भागलपुर: पीजी नामांकन में फीस वृिद्ध का निर्णय िववि ने तत्का वापस ले िलया है. अब 12 दिसंबर तक पीजी में नामांकन लिया जायेगा. सीसीडीसी प्रो मिश्रा ने बताया कि पिछले नौ दिनों से नामांकन कार्य बाधित था. पहली सूची के तहत उक्त तिथि तक नामांकन छात्र सेवा केंद्र काउंटर पर करा सकते हैं. छात्र […]
भागलपुर: पीजी नामांकन में फीस वृिद्ध का निर्णय िववि ने तत्का वापस ले िलया है. अब 12 दिसंबर तक पीजी में नामांकन लिया जायेगा. सीसीडीसी प्रो मिश्रा ने बताया कि पिछले नौ दिनों से नामांकन कार्य बाधित था. पहली सूची के तहत उक्त तिथि तक नामांकन छात्र सेवा केंद्र काउंटर पर करा सकते हैं.
छात्र संगठन के नेताआें ने कहा : संगठन छात्र समागम, आरएलएसपी, एनएसयूआइ, एनसीपी, ऑल इंडिया डीएसओ, हम के नेता सोमू राज, शिशिर रंजन सिंह, चंदन कुमार,रिंकी, रवींद्र कुमार, रवि, मो शाहिद हुसैन, अमित कुमार, सौरभ कुमार झा ने बताया कि विवि प्रशासन ने पीजी नामांकन में फीस वृद्धि वापस लेने से गरीब छात्रों ने राहत की सांस ली है. लेकिन छात्र संगठन के अभी भी पांच मांगें है, जिससे विवि प्रशासन ने नहीं मांगी है. उन मांगों को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा. इसे लेकर छात्र संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे.
काउंटर खोलते ही छात्रों की उमड़ी भीड़
पिछले नौ दिनों से बंद चल रहे छात्र सेवा केंद्र का काउंटर खोलते ही नामांकन कराने के लिए छात्र -छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. छात्र -छात्राओं की लंबी कतार काउंटर के बाहर लग गयी. नामांकन कराने आये छात्राओं ने बताया कि पिछले पांच दिनों से काउंटर का चक्कर लगा रहे थे. इस बात की खुशी है कि नामांकन शुल्क वृद्धि का निर्णय वापस हो गया. इससे छात्रों को लाभ मिलेगा. काउंटर खोलने के दौरान सभी छात्र संगठन के नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement