10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉल बैडमिंटन महिला खिलाड़ियों ने किया हंगामा

बॉल बैडमिंटन महिला खिलाड़ियों ने किया हंगामा- खिलाड़ियों का आरोप, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से दो प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित संवाददाता, भागलपुरझुनझुनवाला महिला कॉलेज की बॉल बैडमिंटन व खो-खो खिलाड़ियों ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने के कारण सोमवार को कॉलेज में हंगामा किया. खिलाड़ियों का आरोप था कि कॉलेज […]

बॉल बैडमिंटन महिला खिलाड़ियों ने किया हंगामा- खिलाड़ियों का आरोप, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से दो प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित संवाददाता, भागलपुरझुनझुनवाला महिला कॉलेज की बॉल बैडमिंटन व खो-खो खिलाड़ियों ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाने के कारण सोमवार को कॉलेज में हंगामा किया. खिलाड़ियों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन के लापरवाही के कारण वे प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो पायीं. उनका कहना था कि खेल मद में विवि क्रीड़ा परिषद को न तो समय पर फीस अदा की गयी, न ही खिलाड़ियों को खेल सामग्री खरीदने के लिए कॉलेज ने समय पर राशि उपलब्ध करायी. खिलाड़ी सोनम, राज कुमारी, साक्षी, कविता, प्रीति, स्वीटी, महजबी, अंजली आदि ने बताया कि कॉलेज की ओर से मई व जून में खेल मद की फीस विवि क्रीड़ा परिषद को जमा करनी होती है. लेकिन यह राशि नवंबर के अंतिम सप्ताह में विवि खेल परिषद में जमा की गयी. लिहाजा अक्तूबर में एसएम कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने से वे वंचित रह गयीं. वहीं एमएम कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज बॉल बैडिमंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेल सामग्री व ड्रेस खरीदने के लिए पांच हजार रुपये कॉलेज प्रशासन से आवंटित कराया. लेकिन कॉलेज एकाउंटेंट के छुट्टी में रहने पर पैसे का भुगतान नहीं हो पाया. इस कारण वे इस प्रतियोगिता में भी भाग नहीं ले पायीं. वहीं पूरे मामले पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ जुहिला मिश्रा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन खेल के प्रति गंभीर है. कॉलेज की खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेले इसके विवि क्रीड़ा परिषद को फीस जमा की गयी, लेकिन खेल मैनेजर की लापरवाही के कारण यहां की टीम नहीं खेल पायी. 28 नवंबर को खिलाड़ियों के आवेदन मिलने पर पांच हजार रुपये अग्रिम भुगतान करने के लिए आवेदन एकाउंटेंट को बढ़ाया गया. उनके छुट्टी के रहने पर खिलाड़ियों को सामग्री व ड्रेस खरीदने के लिए पैसे नहीं दिये जा सके. प्राचार्या ने बताया खेल मैनेजर ने खिलाड़ियों की सूची व बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता होने की सूचना तक उन्हें उपलब्ध नहीं करायी. खेल मैनेजर की लापरवाही के चलते यहां की खिलाड़ी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो गयीं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल सामग्री आदि की व्यवस्था करायी जायेगी और भविष्य में ऐसा न हो इसका ध्यान रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें