भागलपुर : धान की खरीद करने वाले पैक्स अध्यक्षों को रविवार को खरीद संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा सभी को धान खरीद संबंधी दिशा-निर्देश से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद की रिपोर्ट रोजाना देनी होगी. रोजाना शाम में खरीदारी बंद होने के बाद पैक्स अध्यक्ष अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर खरीद की जानकारी देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने सभी पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी दी.
पैक्सों को राइस मिल से टैग किया जायेगा : जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बैठक में बताया इस साल पैक्स धान की मिलिंग करा कर एसएफसी को चावल देंगे. मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी. बैठक में पैक्सों को राइस मिल के साथ टैग किया जायेगा. धान खरीद के लिए 69 पैक्सों को ही धान खरीद के लिए चयनित किया गया है.