भागलपुर : भागलपुर तक पहुंचने में बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लेकिन भागलपुर के लोगों का प्यार व बेताबी देख कर यात्रा की परेशानी भूल गया. यहां के लोग अच्छे हैं. यहां पहुंचे अभिनेता गुलशन ग्रोवर व महिमा चौधरी ने कहा कि दिल्ली में कोहरा तो बिहार में जाम व खराब सड़क.
दोनों अभिनेताओं ने कहा कि हालांकि पहले से बिहार की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जायेगा, तो बिहार के विकास में कोई रुकावट नहीं होगी. यदि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू हो जाये, तो सोने पे सुहागा. रविवार को मान्यवर व डेनिम वर्ल्ड शोरुम के प्रोमोशन के लिए आये बॉलीवुड के स्टार गुलशन ग्रोवर एवं महिमा चौधरी ने आम लोगों से देर से भागलपुर पहुंचने के लिए माफी मांगी.
दोपहर से ही जुटने लगी थी फैन की भीड़ : इससे पहले शहीद भगत सिंह चौक के समीप संकट मोचक दरबार के सामने स्थित शोरुम परिसर में दिल्ली व स्थानीय कलाकारों की ओर से गीत-संगीत का आयोजन हुआ. दोपहर से ही फिल्मी स्टार की एक झलक पाने के लिए लोगों का जुटना शुरू हो गया था. दिल्ली की कलाकार खुशबू शांडिल्य ने गीत पेश किया. मंच का संचालन दिल्ली की मौसम एवं एनवी राजू ने किया. हम डराते नहीं, एक्टिंग करते :
गुलशन ग्रोवर व महिमा चौधरी जैसी फिल्मी स्टार को सामने देख उत्साहित फैन जब शोर मचा रहे थे, तो गुलशन ग्रोवर ने पहले कहा शांति-शांति, लेकिन इसके बाद भी कोई चुप नहीं हुए तो उन्होंने उन्हीं की तरह मजाकिया अंदाज में कहा चुप-चुप. तब एक फैन ने उनसे कहा कि आप डराते हैं. गुलशन ग्रोवर ने कहा कि हम डराते नहीं, बल्कि एक्टिंग करते हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आनेवाली फिल्म पंपापुर की रामलीला फिल्म की शूटिंग छोड़ कर भागलपुर आये हैं.