भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाेयन लैब में ब्लड टेस्ट शुरू हो गया है. नये डॉक्टर आर लोचन के ज्वाइन करने के बाद अधीक्षक ने डोयन को ब्लड टेस्ट करने की इजाजत दी है.
पहले दिन शुक्रवार को छह, शनिवार को 50 और रविवार को शाम तक 18 ब्लड टेस्ट का नमूना लिया गया. डॉक्टर के नहीं रहने से अधीक्षक ने 30 अक्तूबर से ब्लड टेस्ट करने पर रोक लगा दी थी. सरकारी पैथोलॉजी के अलावा जेएलएनएमसीएच में डोयन लैब की भी सुविधा है. डोयन में ब्लड टेस्ट के लिए मरीजों से पैसा लिया जाता है.
नहीं होता है यूरिन कल्चर का टेस्ट
डाेयन लैब में करीब 40 प्रकार के टेस्ट की सुविधा है, लेकिन यूरिन टेस्ट की सुविघा नहीं है. थाइराइड का टेस्ट कोलकाता से करा कर मंगाया जाता है. डोयन लैब में 25 से 500 रुपये तक ब्लड टेस्ट का चार्ज है. यूरिन टेस्ट 25 रुपये हैं. एचआइवी टेस्ट 100 रुपये, हाइड्रोसिल जांच 275 रुपये व डेंगू टेस्ट के लिए 500 रुपये मरीजों से लिया जाता है.