जिले में अपराध पर ब्रेक नहीं, कैसे रहेगा कानून का राजअक्तूबर व नवंबर के अपराध का ही फेहरिस्त लंबी- जिले में शहर से गांव तक अपराधियों को नहीं है कानून का डर- बढ़ी हत्या, डकैती, लूट, चोरी, अपहरण व जन आक्रोश की घटना संवाददाता,भागलपुरसूबे की सरकार की घोषणा हर हाल में रहेगा कानून का राज कायम. शायद यह भागलपुर जिले के पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. यहां शहर से गांव तक बेखौफ अपराधी आये दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जिस दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में अपराध की वारदात न होती हो. नतीजतन हत्या, डकैती, चोरी, अपहरण, लूट, सड़क दुर्घटना जैसी वारदात पर आम जनों का सड़क पर आक्रोशपूर्ण विराेध प्रदर्शन व पुलिस के साथ झपड़ का सिलसिला जारी है. अक्तूबर व नवंबर माह के ही अपराध रिकार्ड पर गौर करें तो इस दौरान हुई वारदात की फेहरिस्त लंबी दिखती है. हालांकि घटना के बाद तफ्शीश की खानापूर्ति करने पुलिस अवश्य पहुंचती है. कई बड़े मामलों का पुलिस उद्भेदन भी हो रहा है. बावजूद आज कानून व्यवस्था की हालत से लोग संतुष्ट नहीं हैं. कानून के राज की मौजूदा तसवीर की एक झलकदो नंवबर: लोदीपुर समरसपुर में नौ अपराधियों ने सुदर्शन चौधरी की शराब दुकान पर धावा बोल 35 हजार नकद व 25 हजार की शराब लूट ली. सन्हौला में बालूघाट पर कब्जे को लेकर गोलीबारी. राधारानी रोड में इंटर की छात्रा का अपहरण. तीन नवंबर: खलीफाबाग स्टेट बैंक शाखा में विनित डिस्ट्रीब्यूटर के कर्मचारी रंजन को गुमराह कर बैग काट कर एक लाख रुपये उड़ाया. खरमनचक में महिला से चेन छिनतई. सदर एसडीओ के चालक सन्नी की गला दबा कर हत्या. पांच नवंबर: माउंट असिसि स्कूल गली में अचिन्तय कुमार के घर 50 हजार की लूट. तिलकामांझी के शिवशंकर सहाय लेन में डकैती. आठ नवंबर: पीरपैंती शेरमारी बाजार में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता नीरज कुमार मिश्रा की गोली मार कर हत्या. 12 नवंबर : सुलतानगंज में मछली व्यवसायी नरेश मंडल के पुत्र वरुण मंडल की गोली मार कर हत्या. मुंदीचक मिनी मार्केट में आभूषण व्यवसायी शंकर साह के पुत्र को मारी गोली. 13 नवंबर: काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान विक्रमशिला कॉलोनी में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र रोशन पर चली गोली. 14 नवंबर: बबरगंज थाना के अंबाबाग के पास रजौन के महेशपुर के मुकेश मंडल से ऑटो चालक ने की छिनतई. 17 नवंबर: आदमपुर में नवविवाहिता प्रियंका की पंखे से झूलती मिली लाश. पिता ने दहेज के लिए फांसी लगा कर हत्या करने का लगाया आरोप. सबौर में टैरा मंडल गिरोह ने ममलखा पंसस के घर को घेर कर की गोलीबारी. गोलीबारी की घटना में एक घायल. 18 नवंबर: बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के पास रात में चोरों ने डिजिटल प्रो इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में ताला तोड़कर 36 लाख का लैपटॉप, टेबलेट, प्रिंटर व मॉनिटर की चोरी. 22 नवंबर: हसैनाबाद में युवक को बम मारा. 23 नवंबर: डिक्सन मोड़ के निकट दवा व्यवसायी शंकर घोष पर अज्ञात लोगों ने किया जानलेवा हमला. घटना में गंभीर रूप से हुआ घायल. 24 नवंबर: शाहकुंड-असरगंज मार्ग सरहा गांव के पास मैजिक वाहन चालक शिवराज कुमार को मारी गोली. बबरगंज एतवारीहाट गौराचौकी मार्ग पर अलमीरा व्यवसायी अजय कुमार से 50 हजार रंगदारी की मांग. अपराधियों ने उस पर चलायी गोली.26 नवंबर: आदमपुर में आरबाखला विवाह भवन में अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पर चली गोली. इसी तरह अक्तूबर माह के अपराध की कुछ घटनाओं का रिकार्ड 13 अक्तूबर: सुलतानगंज में सकलोपा प्रत्याशी सुमन कुमार के साला पंकज कुमार की गला दबा कर हत्या. 15 अक्तूबर: कचहरी चौक के पास सन्हौला प्रखंड के पंचायत सचिव विनय सिंह से बाइक सवार लुटेरों ने दो लाख लूटा. 16 अक्तूबर: बाइक सवार अपराधियों ने भागलपुर न्यायालय के रिटार्यड कर्मी शिवधारी हरि से एक लाख लूटा. 26 अक्तूबर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पूर्व डीलर रघुवीर मंडल की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या. 28 अक्तूबर : भागलपुर कोर्ट परिसर में कुतुबगंज के रतन चौधरी को अपराधियों ने मारी गोली29 अक्तूबर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र में बिजली कार्यालय में 5.83 लाख की लूट. सबौर बाबुपुर गांव में अपराधियों ने निरंजन वर्मा को फांसी लगा कर की हत्या. सड़क दुघर्टना के बाद फूटा जन आक्रोशशहरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में 30 सितंबर, 17 अक्तूबर, 16 नवंबर, 18 नवंबर को सड़क दुघर्टना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस को मोरचा संभालने के लिए करना पड़ा था लाठीचार्ज. इसी तरह शहर के विभिन्न हिस्सों में एक जनवरी 2015 से नवंबर तक लगभग 300 मोटर साइकिल चोरी की घटना घटी. नहीं रूक रही मूर्ति चाेरी वर्ष 2013 से नवंबर 2015 तक कई मंदिर व ठाकुरबाड़ी में हो चुकी है मूर्ति चोरी की घटना. दो दिसंबर 2013 में बबरगंज के महमदाबाद ठाकुरवाड़ी में सेंधमारी कर अष्टधातु की तीन मूर्ति की चोरी. 16 दिसंबर 2013 शाहकुंड के बड़ी अंबा ठाकुरवाड़ी में एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति चोरी. 19 दिसंबर 2014 में आदमपुर के गौरचंद सेन लेन में गुप्ता पारिवारिक ठाकुरवाड़ी से एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति चोरी. 2012 में नाथनगर जैन मंदिर में चोरी. इसी तरह महाशय ड्योढी के भैरव नाथ मंदिर में चोरी. यहीं महंतजी ठाकुरवाड़ी से मूर्ति चोरी. साहेबगंज ठाकुरवाड़ी में चोरी. चंपानगर विषहरी स्थान के मंदिर मेंं चोरी.
BREAKING NEWS
जिले में अपराध पर ब्रेक नहीं, कैसे रहेगा कानून का राज
जिले में अपराध पर ब्रेक नहीं, कैसे रहेगा कानून का राजअक्तूबर व नवंबर के अपराध का ही फेहरिस्त लंबी- जिले में शहर से गांव तक अपराधियों को नहीं है कानून का डर- बढ़ी हत्या, डकैती, लूट, चोरी, अपहरण व जन आक्रोश की घटना संवाददाता,भागलपुरसूबे की सरकार की घोषणा हर हाल में रहेगा कानून का राज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement